14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

sitamarhi news : 10 थानाध्यक्ष समेत 106 पुलिसकर्मी को वेतन जब्त करने की चेतावनी

कार्य में लापरवाही बरतने पर एसपी अमित रंजन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वेतन जब्ती की चेतावनी देते हुए 10 थानाध्यक्षों समेत 106 पुलिसकर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा है.

सीतामढ़ी. कार्य में लापरवाही बरतने पर एसपी अमित रंजन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वेतन जब्ती की चेतावनी देते हुए 10 थानाध्यक्षों समेत 106 पुलिसकर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा है. एसपी ने स्पष्टीकरण पूछते हुए पुलिसकर्मियों को बताया है कि गत 20 जनवरी 2025 को जिला के सभी अनुसंधानकर्ताओं को प्रत्येक माह की 5वीं तारीख तक अपना-अपना मासिक कार्य विवरणी कार्यालय में समर्पित करने हेतु आदेशित किया गया था. परंतु बार-बार निर्देशित करने के बाद भी कुछ को छोड़कर शेष अनुसंधानकर्ताओं द्वारा अपना-अपना मासिक कार्य विवरणी समर्पित नहीं किया जा रहा है. जो एसपी के आदेश की लगातार अवहेलना व मनमानेपन को परिलक्षित करता है. आप सभी के द्वारा माह अप्रैल-25 का मासिक कार्य विवरणी इस कार्यालय में समर्पित नहीं किया गया है. ऐसी प्रतीत होता है कि आप सभी के द्वारा माह अप्रैल 25 में किसी प्रकार का कार्य नहीं किया गया है. अतः आप सभी के द्वारा मासिक कार्य विवरणी समर्पित नहीं करने की स्थिति में क्यों नहीं माह अप्रैल-25 का वेतन जब्त कर लिया जाये, इस संबंध में आप सभी अपना-अपना स्पष्टीकरण 24 घंटों के अन्दर इस कार्यालय में समर्पित करना सुनिश्चित करेंगे.

–इनसे पूछा गया स्पष्टीकरण

एसपी ने पुलिस निरीक्षक संजीव कुमार, चंद्र भूषण कुमार सिंह, सरोज कुमार, अशोक कुमार, रणवीर कुमार झा, राजेश कुमार यादव, अनिल राम व अनिल कुमार-2 से स्पष्टीकरण पूछा है. इसी प्रकार पुलिस अवर निरीक्षक जितेन्द्र कुमार, राजेश कुमार-2, देवनारायण हेम्ब्रम, सुरेन्द्र कुमार अरूण, रेणु देवी, नन्द किशोर राय, जितेन्द्र कुमार, मनीष कुमार, निशांत कुमार, अरविन्द कुमार दोहरे, गंगाराम सिंह, रंजीत कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह-1, रामनाथ राम, रंजीत कुमार, विरेन्द्र कुमार सिंह, विजेन्द्र नारायण, शैलेश कुमार-1, शिव प्रिया कुमारी, मनोज कुमार, प्रमोद प्रसाद, रश्मि कुमारी, सोनेलाल कुमार, बंदना कुमारी, सपन कुमार, पंकज कुमार, अनिल कुमार सिंह, लक्ष्मीकांत पासवान, कविता कुमारी, सुबोध कुमार, शिवम कुमार, प्रमोद कुमार-1, त्रिपुरारी कुमार राय, प्रदीप पासवान, किरानी कुमारी, कुमार गौरव सिन्हा, प्रिती भारती, पिंकी कुमारी, श्यामजी कुमार, कुणाल कुमार, भवानी कुमारी, देवेन्द्र चौधरी, विमलेश कुमार राम, राजशेख दिपु, सेंटु कुमार, केदारनाथ प्रसाद, कुमार प्रभाकर, विजेन्द्र प्रसाद, रागविनय राय, राजकुमार झा, रामावती भगत, यादवेन्दु कुमार सिंह, विक्की कुमार, रविकांत कुमार, विकेश कुमार, विरेंद्र कुमार सिंह, सुमंत कुमार सिंह, सुखविन्द्र, पुनित कुमार, अजीत कुमार, नन्द जी दुबे, अजीत कुमार, प्रतिमा कुमारी, रिंकी, प्रेमलता कुमारी, रितु रिम्मी, वीणा कुमारी, अम्बिका शर्मा, प्रमोद कुमार-1, जनार्दन प्रसाद यादव, प्यारे लाल, अनुपमा कुमारी, रजनीश कुमार, कुश कुमार, दीपक तांती व सहायक अवर निरीक्षक अजीत कुमार, मो सगीम अधार, मुकेश कुछ सिंह, श्रवण कुमार, अनमोल मंडल, गजेन्द्र पासवान, सुनिल कुमार सिंह, दिलीप कुमार, शशि कुमार श्रीष, अरुण कुमार पुरी, मदन कुमार, अमलेश कुमार सिंह, विनोद कुमार सिंह, रमेन्द्र प्रसाद, रंजन कुमार तिवारी, रजनीश कुमार पांडेय, संतोष कुमार, कृष्णकांत कुमार सिंह, बब्लु कुमार, राकेश कुमार, संगीता कुमारी एवं पीटीसी संतोष कुमार सिंह व कन्हैया सम्राट से कार्य में लापरवाही बरतने पर स्पष्टीकरण पूछा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel