सीतामढ़ी. जिले में 14 मार्च को होली है. हर कोई इस उल्लास एवं रंग-अबीर वाले पर्व को यादगार रूप से मनाने की तैयारी में जुटा हुआ है. पूरे वर्ष में होली का पर्व मात्र एक बार मनाने का मौके के चलते बाहर रहने वाले लोग भी अपने घरों को आने लगे हैं. स्टेशनों पर दिल्ली समेत अन्य शहरों से आने वालों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिल रही है. इधर, पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के स्तर से भी तैयारियां की जा रही हैं. तैयारी ऐसी है कि अगर होली में हुड़दंग व शांतिभंग किया तो फिर खैर नहीं है. ऐसे लोगों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. डीएम रिची पांडेय व एसपी अमित रंजन के स्तर से जिले में बड़ी संख्या में प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी के अलावा पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है.
अश्लील व भड़काउ गीत बजाए, तो खैर नहीं
होली को लेकर डीएम व एसपी द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया है. यह आदेश असामाजिक तत्वों के लिए किसी आफत से कम नहीं है. ऐसे तत्वों के साथ पूरी सख्ती से निबटने की बातें कही गई हैं. एसपी रंजन ने होली में शांति बनाए रखने को लेकर जिला प्रशासन के साथ मिलकर पुलिस की तैयारियों की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि होली में डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. अश्लील एवं भड़काउ गीतों पर पूर्णत: पाबंदी रहेगी. गीतों के जरिए सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास, जातीय व धार्मिक उन्माद उत्पन्न करने वाले असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की योजना बना ली गई है. बताया कि सरकार के ताजा निर्देशों से डीजे संचालकों को थाना पुलिस अवगत करा रही है. संचालकों के साथ बैठक भी की गई है. बावजूद गलती सामने आई, तो कार्रवाई निश्चित है.एसपी रंजन ने बताया कि जिला प्रशासन व पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया गया है. इस ग्रुप में प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी के साथ ही सभी थाना क्षेत्रों के शांति समिति के सदस्य शामिल हैं. ग्रुप से करीब 400 लोगों को जोड़ा गया है. ग्रुप के सदस्य होली के दौरान किसी को भी हुड़दंग व शांतिभंग करते देखेंगे, तो सूचना देंगे और पुलिस तुरंत कार्रवाई करेगी.
बॉर्डर इलाकों पर भी खास नजर
बताया कि होली को लेकर बॉर्डर इलाकों में विशेष तौर पर नजर रखी जा रही है. कारण कि बॉर्डर होकर नेपाल से शराब लाने पर पूरी तरह पाबंदी है. सोनबरसा थाना क्षेत्र में पुलिस की विशेष टीम की तैनाती की गई है. यह विशेष टीम 24 घंटे ड्यूटी पर रहेगी. शराब के आवक पर रोक लगाने के लिए सोनबरसा में चेक पोस्ट भी बनाया जा रहा है. सादे कपड़ों में डीईओ की टीम मुस्तैद रहेगी. इधर, सोशल मीडिया के जरिए अफवाह फैलाने वालों पर भी नजर रखी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है