सीतामढ़ी. परिहार प्रखंड के श्री गांधी उच्च विद्यालय, परिहार के प्रांगण में आगामी 27 अप्रैल की शाम 5 बजे से होने वाले हास्य कवि सम्मेलन की तैयारी अपने चरम पर है. कार्यक्रम की आयोजिका राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान प्राप्त कर चुकी कवयित्री प्रीति सुमन ने बताया कि होने वाले आयोजन को लेकर वृहत स्तर पर आम लोगों के बीच जागरूकता फैलायी जा रही है. जिसमें क्षेत्र के ग्रामीण लोगों का जमकर सहयोग मिल रहा है. परिहारवासियों के बीच कार्यक्रम के लिए उत्साह की लहर है. होने वाले कवि सम्मेलन के मद्देनज़र परिहार में बैठक कर तैयारी का जायजा लिया गया. संस्था के अध्यक्ष गजेंद्र मोहन प्रसाद ने कहा कि व्यक्ति एवं समाज के सर्वांगीण विकास के लिए साहित्य का विकास आवश्यक है. दोनों एक दूसरे के पूरक हैं. फ़ॉन्ट एज स्ट्डीज की निदेशक अनुरंजना भारद्वाज ने संस्था को शुभकामना देते हुए कहा कि यह एक सराहनीय कार्य है. जिसके लिए हम सभी सहयोग और आशीर्वाद प्रदान करते हैं. आवासीय विद्यांजलि प्रेप/पब्लिक स्कूल के निदेशक माधव कुमार ने कहा कि साहित्य समाज का आईना होता है और समाज के नैनिहालों को समाज के साथ कदम से कदम मिला कर चलने के लिए उन्हें साहित्य से जुड़ना होगा. ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह के आयोजन से समाज का विकास होगा. हास्य कवि सम्मेलन के आयोजन से हल्के फुल्के अंदाज़ में समाज में सामंजस्य एवं सामाजिक सद्भावना सुदृढ़ होगा. उन्होंने इसे सफल करने हेतु आम लोगों को अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होने की अपील की. बताया गया कि 27 अप्रैल 2025 को होने वाले विराट हास्य कवि सम्मेलन में देश के विभिन्न क्षेत्रों से नामचीन कवि-कवयित्री बादशाह प्रेमी (उत्तर प्रदेश), सरिता सिंघई कोहिनूर(मध्य प्रदेश), पवन बांके बिहारी(बंगाल), कमलेश दवे सहज(इंदौर), महिमा दवे मनस्वी (इंदौर), प्रवीण कुमार चुन्नू (समस्तीपुर), रंजीत दुधू (नालंदा), कुमार आर्यन(गया), नवनीत ””””””””कृष्ण”””””””” (नालंदा), अमीर हमजा(पटना) शिरकत करेंगे. परिहार में इस तरह का वृहत आयोजन पहली बार हो रहा है. जिसके लिए संपूर्ण प्रखंडवासी इस कार्यक्रम के प्रति उत्साहित हैं. सब लोग मिल कर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सहयोग करने को तैयार हैं. बैठक में डॉ सुशील कुमार, गजेंद्र मोहन प्रसाद, राम विनय ठाकुर, ललित कुमार, डॉ. गुंजन कुमारी, राजा ठाकुर, नरेश कुमार, हरि ठाकुर, अभिनंदन कुमार, आरती कुमारी व बंश लाल यादव शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

