पुपरी. प्रखंड क्षेत्र की भिट्ठा धरमपुर पंचायत अतंर्गत निहसा व बगहासाथी गांव में जल संकट को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को सुजातपुर चौक के समीप पुपरी – चोरौत मुख्य पथ को बांस-बल्ला से घेर कर करीब चार घंटे तक सड़क को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारी स्थानीय प्रशासन, पीएचईडी व संवेदक के विरुद्ध नारेबाजी कर रहे थे. उनका कहना था कि जब तक बंद पड़े नल-जल योजना को चालू नहीं कराया जाएगा, तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा. सूचना मिलने पर पहुंचे बीडीओ सुगंध सौरव, सीओ रामकुमार पासवान, थानाध्यक्ष राम शंकर कुमार ने काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों को समझा-बुझा कर व खराब पड़े नल-जल योजना को चालू कराने का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया. इसके बाद आवागमन चालू हुआ. बीडीओ सुगंध सौरव ने बताया कि जल संकट की समस्या को गंभीरता पूर्वक लेते हुए वार्ड संख्या 17 में तत्काल पानी की सप्लाई शुरू कर दी गई है. वहीं अन्य स्थानों की समस्या को यथाशीघ्र दूर किया जाएगा. मौके पर ग्रामीण राम जतन सहनी, राकेश कुमार पासवान, राजू पासवान, दमरी पासवान, संतोष पासवान समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

