सीतामढ़ी. ट्रैफिक पुलिस द्वारा चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के तहत महज पिछले एक सप्ताह में 8 लाख से अधिक की जुर्माना वसूला गया है. इस अभियान के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने शहर के किरण चौक, मेहसौल चौक, रीगा रोड, दीपक स्टोर गली, पासवान चौक व कारगिल चौक सहित कई जगहों पर चेकिंग अभियान चलाया गया. ट्रैफिक थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि 1 से 8 दिसंबर के बीच नगद और यूपीआई से 8 लाख का जुर्माना वसूल किया गया है, जबकि करीब 8000 रुपये पेंडिंग है. उन्होंने बताया कि चौक-चौराहों पर लगे ई-डिटेक्शन कैमरे की मदद से बिना हेलमेट, ट्रिपल लोडिंग और नो एंट्री करने वाले वाहन मालिकों को ई-चालान का रसीद काटा जा रहा है. बताया कि शहर व आसपास के चौक चौराहों पर दिन रात वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. ताकि अवैध रूप से वाहन चलाने वाले के साथ ही चोरी की वाहन को पकड़ा जा सके. उन्होंने जनता से अपील की है कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें और पुलिस की मदद करें. उन्होंने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में ट्रैफिक नियम पालन कराने के लिए और सख्ती बरती जाएगी. ट्रैफिक थाना से मिले जानकारी के अनुसार 1 दिसंबर को करीब 162500, दिसंबर 2 को 214000, दिसंबर 3 को 159000, दिसंबर 4 को 172500, दिसंबर 5 को 74500, दिसंबर 6 को 2,06000, दिसंबर 7 को 248000 को बतौर जुर्माना चलान काटा गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि शहर के हर चौक चौराहों पर प्रत्येक दिन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. कागजात व ट्रैफिक नियम का पालन नहीं करने वाले वाहन मालिकों से बतौर जुर्माना वसुली की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

