12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कर्ज को लेकर डिप्रेशन में था पीडीएस डीलर मनोज दास

थाना क्षेत्र के सिंघाचौरी पंचायत के पतनुका गांव के वार्ड नंबर छह निवासी पीडीएस डीलर मनोज कुमार दास ने अत्यधिक कर्ज को लेकर डिप्रेशन में चल रहा था.

बोखड़ा(सीतामढ़ी). थाना क्षेत्र के सिंघाचौरी पंचायत के पतनुका गांव के वार्ड नंबर छह निवासी पीडीएस डीलर मनोज कुमार दास ने अत्यधिक कर्ज को लेकर डिप्रेशन में चल रहा था. इसी डिप्रेशन को लेकर उसने बुधवार की रात कमरे में सोने के क्रम में पत्नी मीना देवी की गला दबाकर हत्या करने के बाद खुद गले में रस्सी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया. मृतक मनोज दास के भाई शिक्षक संदीप दास ने गुरुवार को इसका खुलासा किया है. संदीप ने बताया है कि वह मध्य विद्यालय पतनुका में शिक्षक के पद पर कार्यरत है. उसकी ड्यूटी वोटर लिस्ट कार्य में लगा है. फिलहाल वह मवि सिंघाचौड़ी में डेपुटेशन पर परीक्षा ड्यूटी में है. डुमरा के कैलाशपुरी मोहल्ले में उसने डेरा लिया है. वहां से प्रतिदिन घर आया जाया करता है. सुबह मां शीतली देवी ने भाई व भाभी की मौत की खबर दी. कर्ज के कारण भाई डिप्रेशन में चल रहे थे. गुरुवार को पीडीएस की खाद्यान वितरण करने वाले थे.

— शव पहुंचते ही घर में मची चीत्कार

मनोज दास व पत्नी मीना देवी की मौत से पूरा गांव मर्माहत है. परिजन इस ह्दयविदारक घटना पर चीत्कार कर रहे हैं. गुरुवार को जैसे ही पोस्टमार्टम के बाद शव पहंंचा, पूरा माहौल गमगीन हो गया. मृत दंपती के बच्चों को देखकर महिलाएं अपने आंसू नहीं रोक पा रही थी. गमगीन माहौल में दंपती का अंतिम संस्कार कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel