सीतामढ़ी. राज्य निर्वाचन आयोग के स्तर से सोमवार को पंचायत उप चुनाव के लिए कार्यक्रमों की घोषणा कर दी गई. इसके साथ ही अब चुनाव लड़ने के लिए इच्छुक प्रत्याशियों की चहलकदमी बढ़ जाएगी. ऐसे लोगों को उप चुनाव के कार्यक्रमों की घोषणा का बड़ी बेसब्री से इंतजार था. जिले में पंचायत प्रतिनिधियों के सभी स्तरों के कुल 79 पद रिक्त है. आयोग के सचिव मुकेश कुमार सिन्हा ने चुनाव कार्यक्रमों की जानकारी डीएम को पत्र भेजकर दी है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
— इन पदों के लिए होगा उप चुनाव
आयोग के स्तर से जारी सूची के अनुसार, जिले में 79 पद रिक्त है. जिला परिषद सदस्य, मुखिया, सरपंच व पंचायत समिति सदस्य के एक-एक पद, वार्ड सदस्य के 23 एवं ग्राम कचहरी पंच के 52 पद खाली है. बता दें कि हर बार सबसे अधिक पंच के पद खाली रहे है. इस पद के लिए बहुत कम लोग नामांकन दाखिल करते है. जानकारों का कहना है कि वार्ड सदस्य की तुलना में पंच का पद खास पावर वाला नहीं होता है. इसी कारण लोग इस पद के लिए इच्छुक नहीं रहते है और हर बार उप चुनाव के बाद भी पंच के बहुत सारे पद खाली रह जाते है.
–चुनाव कार्यक्रम की निर्धारित तिथियां
नामांकन दाखिला: 14 से 20 जून तक
नामांकन की जांच: 21 से 23 जून तक
नामांकन वापसी: 24 से 25 जून तक
चुनाव चिह्न का आवंटन: 26 जून को
मतदान: नौ जुलाई 25
मतगणना: 11 जुलाई 25
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है