सीतामढ़ी. शिक्षा विभाग द्वारा अतिथि शिक्षक के बाद अब विभाग में काम कर रहे आउटसोर्सिंग कर्मियों को हटाने का निर्णय लिया गया है. ये कर्मी 31 मार्च 25 के बाद काम नहीं कर पायेंगे. विभाग के उक्त निर्देश के बाद डीईओ प्रमोद कुमार साहू ने दो एजेंसियों को पत्र भेजकर उक्त आशय की जानकारी दे दी है. साथ ही उन्हें विपत्र उपलब्ध कराने को कहा है, ताकि जैसे ही आवंटन प्राप्त हो, उनका भुगतान किया जा सके.
विभिन्न कार्यों में आउटसोर्सिंग कर्मी
डीईओ ने एम. इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड व महाबौध जन स्वास्थ्य एवं सर्वांगीण विकास केंद्र, पटना को भेजे पत्र में कहा है कि उनके संस्था द्वारा स्थानीय शिक्षा विभाग में डीपीएमयू व बीपीएमयू के तहत एवं शिक्षा विभाग के विभिन्न प्रशाखाओं में उपलब्ध कराये गये कर्मियों की सेवा 31 मार्च 25 के बाद नहीं ली जायेगी. विभाग के एसीएस से भीसी के दौरान मिले निर्देश के आलोक में डीईओ द्वारा एजेंसियों को उक्त सूचना दी गई है.
इन पदों पर कर रहे कार्य
बताया गया है कि एजेंसियों द्वारा आउटसोर्सिंग के माध्यम से डीपीएम, डीपीएम (आईसीटी), अकाउंट एक्सपर्ट, प्रोग्रामर, एकाउंट असिस्टेंट, बीपीएम, एमटीएस व डाटा इंट्री ऑपरेटर के लिए मानव बल उपलब्ध कराया गया है. डीईओ ने एजेंसियों को 31 मार्च 25 से कम से कम एक सप्ताह पूर्व विपत्र उपलब्ध कराने को कहा है, ताकि आवंटन प्राप्त होने के पश्चात मानदेय का भुगतान किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है