पुपरी. नगर क्षेत्र के सिंगियाही रोड स्थित यूनिक एकेडमी के सभागार में नीरव साहित्य परिषद एवं हिन्दी उर्दू एकता मंच के संयुक्त तत्वावधान में 15 अगस्त को कवि सम्मेलन सह मुशायरा का आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि पूर्व मुखिया रामसखा चौधरी, विशिष्ट अतिथि आरएसएस महिला कॉलेज, सीतामढ़ी की प्रो डॉ अर्पणा कुमारी, संरक्षक रामबाबू नीरव व अध्यक्ष यूएस करुणाकर समेत अन्य ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. संचालन युवा कवि राहुल चौधरी ने किया. कवि संजय चौधरी, डॉ अर्पणा, शायर दानिश कमल सरगम, शायर डा महफूज आलम, कोषाध्यक्ष राहुल चौधरी, अंशु कुमार, हुसैन अली शाद समेत अन्य ने अपनी प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. मौके पर बड़ी संख्या में साहित्य प्रेमी व स्थानीय गणमान्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

