19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शत-प्रतिशत मतदान, सीतामढ़ी का अभियान को लेकर कार्यक्रम का आयोजन

आगामी 11 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जिलेभर में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.

परिहार. आगामी 11 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जिलेभर में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में रविवार को परिहार प्रखंड के बाबुर्बन पंचायत के परवाह वार्ड संख्या 11 एवं अंदौली ईदगाह टोला में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी असगर अली ने की. “शत-प्रतिशत मतदान, सीतामढ़ी का अभियान” के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बुद्धिजीवी, नमाज़ी एवं मौलाना उपस्थित रहे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजसेवी असगर अली ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में सभी मतदाताओं को लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए. उन्होंने कहा “मतदान केवल हमारा अधिकार नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण में हमारी भागीदारी का प्रतीक है.” कहा कि सीतामढ़ी को शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए हर नागरिक को अपनी भूमिका निभानी होगी. “जागरूक मतदाता ही सशक्त लोकतंत्र की पहचान हैं, इसलिए सभी लोग अपने-अपने वोट का प्रयोग अवश्य करें.” इस अवसर पर असगर अली ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय एवं चुनाव आयोग द्वारा चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों की जानकारी भी दी. कार्यक्रम में मदरसा रहमानिया मेहसौल के पूर्व अध्यक्ष मो. अरमान अली, शिक्षक नेयाज अहमद गुड्डू, फैयाज हाली, मास्टर मो. ज़हिर, कैशर अली, इरशाद अहमद, सरीफ जावेद, आलम गुड्डू, मो. मेराज, मो. सलीम, अब्दुस सत्तार, ज़मील अख्तर, मो. शाहिद, मो. ज़ोहान, मो. अब्दुल्ला, मो. तस्लीम व मो. रेयाज़ सहित स्थानीय बुद्धिजीवी, इमाम एवं युवा उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel