शिवहर: जिले में चिकित्सकों के तीन दिवसीय ओपीडी सेवा से बहिष्कार के बाद 1 अप्रैल मंगलवार से सरोजा सीताराम सदर अस्पताल सहित सभी पीएचसी में ओपीडी सेवाएं विधिवत रुप से शुरु हो गया है.जिसके बाद मरीजों की काफी भीड़ मंगलवार को सदर अस्पताल में देखी गई. इलाज को लेकर पर्ची बनाने के लिए सुबह 8 बजे से ही पंजीयन काउंटर पर महिला व पुरुष की लंबी लाइन में खड़े देखे गये. इस दौरान अस्पताल मैनेजर संजय कुमार ने बताया कि प्रतिदिन की तरह आज भी मरीज की काफी भीड़ है. मरीज को अस्पताल में उपलब्ध हर संभव इलाज दिया जा रहा है. वहीं ओपीडी में मरीजों को देख रहे डॉ. आशीष कुमार ने बताया कि फिलहाल अस्पताल में सर्दी, खांसी, बुखार और उल्टी-दस्त से पीड़ित मरीज इलाज कराने आ रहे हैं. अनियमित दिनचर्या और खानपान के चलते वे पेट दर्द और दस्त जैसी समस्या ज्यादा आ रही है. मरीजों का पर्ची काउंटर से काटा गया कहा कि सुबह 8 बजे से डेढ़ बजे तक 435 मरीजों का पर्ची काउंटर से काटा गया है.गर्मी का सीजन शुरू होने के साथ ही लू के मरीजों के लिए जिला सदर अस्पताल में अलग से आइसोलेशन वार्ड भी आरक्षित कर दिया गया है. कहा कि लू के लक्षण, कारण और बचाव के बैनर- पोस्टर भी अस्पताल परिसर में लगा दिया गया है. जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा सूचना प्रसारित कर सभी सीएचसी और पीएचसी में व्यवस्था बनाने का निर्देश दिए गए हैं.साथ ही निःशुल्क ओआरएस घोल भी दिया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है