सीतामढ़ी. नगर थानांतर्गत भासर पिकेट की पुलिस टीम ने भूप भैरो गांव स्थित एक झोपड़ी के पीछे से चोरी की दो बाइक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. पिकेट प्रभारी रविकांत कुमार के अनुसार, गुप्त सूचना मिली थी कि भासर फोरलेन के पास चोरी की बाइक बेचने के लिये दो युवक पहुंचा है और चोरी की बाइक के लेनदेन को लेकर आपस में हंगामा कर रहे हैं. तत्काल पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपितों की पहचान बथनाहा थाना क्षेत्र के लछुआ गांव निवासी शिव शंकर राम के पुत्र रोहित कुमार के रूप में की गयी है. वहीं, उसका एक साथी भागने में सफल रहा. पूछताछ में जानकारी मिली कि दो चोरी की बाइक भूपभैरो गांव में झोपड़ी के पीछे एक ग्लैमर व एक अपाचे छिपाकर रखा गया है. मौके पर पहुंचकर दोनों बाइक को जब्त कर लिया गया. एसएसबी ने 99 लीटर शराब जब्त की परिहार. एसएसबी ने धरहरवा बाड़ा सीमा पर विशेष छापेमारी अभियान चलाया. इस अभियान में टीम ने करीब 99 लीटर देसी शराब के साथ एक बाइक जब्त किया. हालांकि, तस्कर मौके का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहा. एसएसबी ने बरामद शराब को स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया, जिसके आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

