17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sitamarhi : शिक्षकों की समस्याओं के निदान के प्रति सजग हैं सीएम नीतीश कुमार : देवेश चंद्र ठाकुर

श्री ठाकुर ने कहा कि शिक्षित समाज ही मजबूत राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भागीदारी दे सकता है. इसकी जिम्मेदारी शिक्षकों के कंधे पर है.

सीतामढ़ी. शुक्रवार को जिला मुख्यालय डुमरा स्थित अपने आवास पर जिला अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ द्वारा आयोजित एक साधारण सम्मान समारोह में सांसद श्री ठाकुर ने कहा कि शिक्षित समाज ही मजबूत राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भागीदारी दे सकता है. इसकी जिम्मेदारी शिक्षकों के कंधे पर है. बच्चों में शिक्षा का सर्वांगीण विकास का नींव शिक्षक ही डालते हैं. प्रारंभिक चरण में डाले गये नींव की मजबूती पर ही उच्च शिक्षा तक सफलता का मार्ग प्रशस्त होता है. उन्होंने सीतामढ़ी जिला अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों व शिक्षकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि शिक्षा सेवा का कार्य समर्पित होकर करते रहें. शिक्षकों की समस्याओं के निदान के प्रति मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वयं सजग हैं. आवश्यकतानुसार अपने स्तर से भी हरसंभव सहयोग करेंगे. जिला अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के सचिव दिलीप कुमार शाही व अध्यक्ष विनोद बिहारी मंडल ने सांसद श्री ठाकुर को मिथिला पाग और अंगवस्त्र से सम्मानित किया. वहीं, संयुक्त सचिव संजय कुमार कर्ण ने मौजूद जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा को सम्मानित किया. इस अवसर पर संघ के जिला सचिव दिलीप कुमार शाही ने कहा कि विगत दिनों संघ के तत्वावधान में आयोजित शिक्षा सम्मेलन सह शिक्षक सम्मान समारोह में व्यस्तता के कारण सांसद श्री ठाकुर भाग नहीं ले सके थे. संघ को इनका समर्थन मिलता रहा है. मौके पर लोक अभियोजक विमल शुक्ला ने शिक्षक संघ के पदाधिकारियों व मौजूद शिक्षकों को धन्यवाद देते हुए भरोसा दिलाया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के होते कभी कोई परेशानी नहीं होगी. इस अवसर पर शेखर ठाकुर, अवधेश झा, शारीक अनवर उस्मानी, संजय कुमार, मनोज कुमार, विनय कुमार श्रीवास्तव, शंभु कुमार कर्ण, सरोज कुमार श्रीवास्तव व द्विजेंदु कुमार समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel