19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गाजे बाजे के साथ निशान शोभायात्रा निकली

नगर में मंगलवार को फाल्गुन महोत्सव को लेकर श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा अध्यक्ष सुशील केजरीवाल व कार्यक्रम संयोजक मोहित केजरीवाल के नेतृत्व गाजे बाजे के साथ निशान शोभायात्रा निकाली गई

पुपरी. नगर में मंगलवार को फाल्गुन महोत्सव को लेकर श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा अध्यक्ष सुशील केजरीवाल व कार्यक्रम संयोजक मोहित केजरीवाल के नेतृत्व गाजे बाजे के साथ निशान शोभायात्रा निकाली गई. मौके पर खाटू श्याम बाबा के पूजा अर्चना के बाद उनके तैलीय चित्र को पिकअप पर रखकर उसे आकर्षक ढंग से सजाया गया. वहीं काफी संख्या में महिला व पुरुष भक्त हाथ मे निशान लिए श्याम बाबा का जयकारा लगाते तथा भक्ति गीतों पर झूमते रहे. शोभायात्रा स्थानीय जालान मंदिन से प्रारंभ हुई जो शहर के विभिन्न सड़कों व चौक चौराहों से गुजरते हुए पंचेश्वरनाथ महादेव मंदिर परिसर में आकर समाप्त की गई. निशान शोभायात्रा को शहर के विभिन्न स्थानों पर फूलों व गुलाल से स्वागत किया गया. विधि व्यवस्था को लेकर डीएसपी अतनु दत्ता, बीडीओ सुगंध सौरभ, थानाध्यक्ष चन्द्रभूषण कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मुस्तैद दिखे. निशान शोभायात्रा में नगर परिषद के सभापति ब्रजेश कुमार जालान सहित श्याम मित्र मंडल के संजीत केडिया, अमर बाजोरिया, श्याम बिहारी केजरीवाल, रौनक केडिया, पंकज बाजोरिया, संजय मित्तल, रंजीत मित्तल, शिबू बागला, अमित टिबरेवाल, दीपू जोशी, गोविंद टिबरेवाल, विक्रम जालान, श्याम किशन अग्रवाल, अजय टिबरेवाल, अजय मित्तल, विनोद केजरीवाल, राजकुमार जोशी, पवन केडिया, रमेश केडिया, विजय नारनोलिया, सचिन गौरव, राजू चौधरी, मुकुंद जालान, संदीप जालान व संतोष जालान समेत अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel