सीतामढ़ी/मेजरगंज. गांजा के साथ गिरफ्तार एक नेपाली तस्कर वाल्मीकि महतो स्थानीय व्यवहार न्यायालय में पेश करने के दौरान पुलिस को चकमा देकर हथकड़ी के साथ फरार हो गया. तस्कर को पेशी के लिए मेजरगंज थाना में पदस्थापित दारेगा श्री निवास राम एक चौकीदार के साथ लेकर आ रहे थे. हालांकि तस्कर की तलाश करने के लिए पुलिस ने हर संभावित स्थान पर छापेमारी की, लेकिन उसे दूसरी बार पकड़ने में सफल नही हो सकी. घटना को लेकर तस्कर के खिलाफ डुमरा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गई है. बताया गया कि गुप्त सूचना के आधार पर माधोपुर एसएसबी कैंप के जवानों ने सोमवार को थाना क्षेत्र के कुआरी मदन गांव में गांजा के साथ एक नेपाली तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान सर्लाही जिला के मलंगवा थाना क्षेत्र के सुखचैना गांव निवासी राम इकबाल महतो के पुत्र वाल्मीकि महतो के रूप में की गई. जांच के क्रम में उसके मोटरसाइकिल (बीआर 30 एफ 3502) से पांच किलो गांजा बरामद किया गया. इस संबंध में मंगलवार को एसएसबी जवान के लिखित आवेदन पर स्थानीय थाना में गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर ललित कुमार ने की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

