मेजरगंज. गुप्त सूचना के आधार पर माधोपुर एसएसबी कैंप के जवानों ने सोमवार को थाना क्षेत्र के कुआरी मदन गांव में गांजा के साथ एक नेपाली तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान सर्लाही जिला के मलंगवा थाना क्षेत्र के सुखचैना गांव निवासी राम इकबाल महतो के पुत्र वाल्मीकि महतो के रूप में की गई. जांच के क्रम में उसके मोटरसाइकिल (बीआर 30 एफ 3502) से पांच किलो गांजा बरामद किया गया. इस संबंध में मंगलवार को एसएसबी जवान के लिखित आवेदन पर स्थानीय थाना में गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर ललित कुमार ने की है. क्लीनिक के पास से बाइक की चोरी, प्राथमिकी पुपरी. नगर स्थित रेलवे स्टेशन परिसर के समीप से अज्ञात चोरों द्वारा एक बाइक की चोरी कर ली गयी है. इस संबंध में बाइक मालिक डीएवी रोड निवासी राजेंद्र प्रसाद के पुत्र प्रशांत कुमार विभूति के आवेदन पर स्थानीय थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में बताया गया है कि वह अपनी बाइक क्लीनिक के समीप लगाकर रेलवे स्टेशन पर चले गए. जब वापस लौटे तो बाइक गायब था. जिसका काफी खोजबीन के बाद भी कोई सुराग नहीं मिल सका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है