सुरसंड. सरयू हाई स्कूल के खेल मैदान में आयोजित 10 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का समापन शुक्रवार को कैंप कमांडेंट कर्नल के चट्टोपाध्याय के उद्बोधन के साथ संपन्न हुआ. इस अवसर पर उन्होंने कैडेट्स को ईमानदारी व कड़ी मेहनत से सफलता पाने का आह्वान किया. इस कैंप के सफल संचालन में कैडेट्स जेसीओ, एएनओ की भूमिका की तारीफ की गयी. डिप्टी कैंप कमांडेंट कर्नल विक्रम अजीत सिंह ने कैंप के आवासन के लिए विद्यालय परिवार समेत नगर पंचायत व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रशंसा की. 10 दिवसीय कैंप के अंतिम दिन कैडेट्स ने गीत-संगीत, नाटक व विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति से समा बांध दिया. पहली बटालियन ने बेहतर प्रदर्शन करनेवाले इको कंपनी को ट्रॉफी प्रदान किया गया. मौके पर सूबेदार मेजर अश्विनी कुमार, एएनओ लेफ्टिनेंट डॉक्टर जितेंद्र कुमार मिश्रा, सेकंड ऑफिसर अरुण कुमार, थर्ड ऑफिसर राम गणेश पासवान, पंकज कुमार, राकेश कुमार, सीटीओ राणा रणधीर कुमार, रोहित कुमार, सूबेदार भुवन चंद्र, राजीव कुमार, राजेश कुमार ,अजीत कुमार, जय कुमार सिंह, रतन कुमार, बीएचएम मनीष कुमार, सीएचएम संदीप कुमार, बलबीर सिंह, निर्मल दास, हरिंदर सिंह, मुक्ता, कमल नींबू पानी, आकाश थापा, अजय कुमार, रंजीत कुमार व स्कूल के एचएम रामप्रकाश सिंह के अलावे विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

