21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

25 करोड़ खर्च के बाद भी अधिकांश परिवारों को नहीं मिल रहा नल का पानी

नगर निगम क्षेत्र के सिर्फ सीतामढ़ी शहर में आम आबादी को नल से जल की आपूर्ति कराने के लिये बीते करीब दो दशक में 25 से 30 करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं.

सीतामढ़ी. नगर निगम क्षेत्र के सिर्फ सीतामढ़ी शहर में आम आबादी को नल से जल की आपूर्ति कराने के लिये बीते करीब दो दशक में 25 से 30 करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं, लेकिन स्थिति यह है कि आज भी शहर की 25 प्रतिशत आबादी को भी नल से जल की आपूर्ति नहीं मिल रही है. शहरवासी चापाकल पर ही निर्भर हैं. पूर्व में स्थापित जलमीनारों में से सिर्फ नगर निगम कार्यालय परिसर स्थित जल मीनार से ही चंद आबादी को नल से जल की आपूर्ति मिल रही है. बाद में वर्ष-2016-17 में एक बार फिर से शहरवासियों को नल से जल की आपूर्ति कराने के लिये करीब 25 करोड़ रुपये खर्च किये गये. उक्त राशि को शहर के चार अलग-अलग इलाकों में जल मीनार का निर्माण करवाने और शहर के तमाम वार्डों में पाइप लाइन बिछाने व नल का कनेक्शन के नाम पर खर्च किया गया, लेकिन तमाम जगहों तक न तो पाइप लाइन बिछायी जा सकी और न ही नल का कनेक्शन दिया जा सका. उपर से शहर भर की सड़कों व गलियों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया, जिसका आज तक ठीक से रिपेयरिंग तक नहीं हो सका है.

— वार्ड-17 में दो पानी टंकी, फिर भी नल से जल नहीं

वहीं, बाद में नगर निगम के अस्तित्व में आने के बाद नये इलाकों में ग्राम पंचायतों द्वारा निर्माण करवाये गये पानी टंकियों की स्थिति भी ठीक नहीं है. कुछ पानी टंकी से लोगों को पानी मिल रहा है, तो कई पानी टंकी से लोगों को आज तक पानी नहीं मिला है. वार्ड-17 स्थित पानी टंकी महादलित बस्ती के बीच में है, जहां करीब ढ़ाई-तीन सौ परिवार रहते हैं. वहां की कई महिलाओं ने बताया कि दोबार पानी टंकी बना, उसके बाद भी आज तक नल से पानी नहीं मिल सका है. लोग चापाकल पर निर्भर हैं.

— वार्ड-19 में है पानी टंकी, लेकिन एक भी परिवार को नहीं मिल रहा नल का पानी

वार्ड संख्या-19 के पार्षद सुरेंद्र प्रसाद साह ने बताया कि खड़का स्थित पानी टंकी उन्हीं के वार्ड में है. वार्ड-19 से ही जानकी स्थान इलाके की ओर पाइप जाती है और पानी की आपूर्ति की जाती है, लेकिन उनके वार्ड के एक भी परिवार को नल से पानी की आपूर्ति नहीं मिलती है. वार्ड-17 में कुछ परिवारों को नल से पानी मिलता है, तो ज्यादातार आबादी को नल से पानी नहीं मिल रहा है. वार्ड संख्या नौ के पार्षद प्रतिनिधि अमित कुमार ने बताया कि उनके वार्ड में एक भी परिवार को नल से जल नहीं मिलता है. वर्ष-2023 में ही एक-एक घर का सर्वे कर नगर निगम को रिपोर्ट दे चुके हैं और तब से प्रयासरत हैं.

— निर्माण के बाद आज तक चालू नहीं हुआ है अचंल गली वाला पानी टंकी

वार्ड संख्या-23 में पुराना अंचल कार्यालय परिसर में भी 25 करोड़ की राशि वाली योजना से जल मीनार का निर्माण करवाया गया था, लेकिन उक्त पानी टंकी से भी आज तक इलाके के एक भी परिवार को पानी की आपूर्ति नहीं हो सकी है. स्थानीय वार्ड पार्षद अमरेंद्र कुमार उर्फ बबलू सिंह ने बताया कि पानी टंकी आज तक चालू ही नहीं हुआ, तो लोगों को पानी कहां से मिलेगा. नल जल के नाम पर हाल ही में काफी राशि की निकासी की गयी है.

— खत्म हो चुका है वुडको का एग्रीमेंट, नये एग्रीमेंट के लिये कराना है संयुक्त सर्वे

पुराना वाला काम वुडको द्वारा करवाया गया था. एक अन्य एजेंसी भी काम की थी, जिसके द्वारा काम ठीक से नहीं करवाया गया था. वुडको का पुराना एग्रीमेंट खत्म हो गया है. नया आवेदन दिया गया है, लेकिन वुडको को पहले संयुक्त सर्वे कराना है, जिसमें नगर निगम के लोग भी शामिल रहेंगे. सर्वे रिपोर्ट के बाद ही एजेंसी के साथ नया एग्रीमेंट किया जा सकता है और आगे का काम बढ़ाया जा सकता है. पीएचडी के अधीन भी कुछ पानी टंकी आता है. ग्रामीण इलाकों के पानी टंकी को नगर निगम अपने अधीन ले लिया है. पाइप लाइनों को ठीक कराया जा रहा है और जहां-जहां पाइप नहीं पहुंची है, वहां तक पाइप बिछाया जा रहा है और पानी टंकी चालू कराने का प्रयास जारी है.

— गौतम कुमार, स्वच्छता पदाधिकारी, नगर निगम.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel