रून्नीसैदपुर. प्रखंड क्षेत्र की तिलकताजपुर पंचायत में पदस्थापित किसान सलाहकार विकास कुमार से अपाचे बाइक पर सवार दो अज्ञात बदमाशों ने उनका मोबाइल फोन छीन लिया. घटना की बाबत विकास कुमार ने गाढ़ा थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें बताया है कि विगत 28 नवंबर की शाम वे अपने कार्यालय से सीतामढ़ी शहर, मेहसौल के वार्ड संख्या-22 में अवस्थित अपने घर जा रहे थे. उनका मोबाइल फोन उनके शर्ट की जेब में था. एनएच पर गाढ़ा थाना क्षेत्र के गाढ़ा चौक से प्रेमनगर की ओर आगे बढ़ते ही बिना नंबर प्लेट के काले रंग की अपाचे बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उनके शर्ट की जेब से उनके मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गये. बिजली के पोल से टकरा कर ट्रक रूका, हादसा टला रीगा. गुरुवार की सुबह 10 चक्का ट्रक बिजली के पोल से टकराकर रुक गया. जिस कारण बहुत बड़ा हादसा होते-होते बचा. घटना की सुबह रामपुर गंगौली चौक पर बालू लदा ट्रक की स्टेयरिंग फेल हो गयी. जिसके कारण चालक का संतुलन काम नहीं कर सका और ट्रक बिजली के खंभा से टकराकर रुक गया. ग्रामीणों के सहयोग से उस ट्रक को पीछे धकेल कर हटाया गया. वरना उस चौराहे पर बहुत बड़ा हादसा हो जाता.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

