बिहार क्रिकेट संघ के तत्वाधान व जिला क्रिकेट संघ के संयोजन में मिथिला जोन के सीनियर जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का मैच सोमवार को मधुबनी बनाम मुजफ्फरपुर के बीच खेला गया.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
सीतामढ़ी. बिहार क्रिकेट संघ के तत्वाधान व जिला क्रिकेट संघ के संयोजन में मिथिला जोन के सीनियर जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का मैच सोमवार को मधुबनी बनाम मुजफ्फरपुर के बीच खेला गया. मुजफ्फरपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. यह टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में आठ विकेट खोकर 317 रनों का लक्ष्य रखा. मुजफ्फरपुर के शिवम ने 95, कुणाल 119 व भरत ने 51 रनों का योगदान दिया. मधुबनी के गेंदबाज विकास झा ने पांच व आयुष ने दो, तो आदित्य ने एक विकेट प्राप्त किया.
जवाब में मधुबनी की टीम 49.1 ओवर में सात विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. मधुबनी की तरफ से बल्लेबाज विजय ने 123 व उत्कर्ष ने 75 रनों का योगदान दिया. मुजफ्फरपुर के गेंदबाज विशाल ने तीन, देवाशीष ने दो व नमन ने एक विकेट प्राप्त किया। इस तरह मधुबनी की टीम मैच को तीन विकेट से जीत ली. “मैन ऑफ द मैच ” मधुबनी के विजय को दिया गया. मैच के दौरान सीईओ श्याम किशोर प्रसाद, ,एसडीसीए के सचिव ज्ञान प्रकाश, पंकज कुमार सिंह, अखिलेश सिंह व विवेक मिश्रा के आलावा अंपायर वेदप्रकाश व आशुतोष, स्कोरर रोहित व नीरज मौजूद थे। 11 मार्च को मधुबनी बनाम दरभंगा के बीच मैच खेला जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है