पुपरी. इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी, उप जिला शाखा, पुपरी के सदस्य एवं रक्तदान के क्षेत्र में कार्य कर रहे संस्था के प्रतिनिधियों की बैठक मंगलवार को एसडीओ सह रेडक्रॉस पुपरी शाखा के अध्यक्ष गौरव कुमार की अध्यक्षता में अनुमंडल कार्यालय के सभागार में हुई. एसडीओ ने वर्ष 2018 में आयोजित महा रक्तदान मेले में रिकॉर्ड 645 यूनिट रक्तदान के लिए पुपरी के जनता की सराहना की. कहा, पुनः एक बार नये कीर्तिमान स्थापित करने के लिए आगामी फरवरी माह में मिशन 1001 प्लस यूनिट रक्तदान शिविर के आयोजन का लक्ष्य रखा गया है. शिविर श्री चितरंजन गौशाला परिसर में लगेगी, जिसमें अनुमंडल क्षेत्र से करीब 200 रक्तदानी स्वेच्छा से रक्तदान करेंगे. उन्हेंने कहा कि इसके लिए वृहत पैमाने पर जागरूकता फैलाने की आवश्यकता है जो सामूहिक प्रयास से हीं संभव हो पाएगा. बैठक में मौजूद प्रतिनिधियों ने उत्साहित होकर लक्ष्य की दिशा में कार्य करने की बात कही. कहा कि इसको लेकर जल्द हीं सभी प्रखंडों में एवं स्थानीय स्तर पर कमेटी का गठन करते हुए जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. बैठक का संचालन संस्था के सचिव अतुल कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन मनोरंजन प्रतिहस्त मन्नू ने किया. बैठक में नगर परिषद के उप सभापति जय प्रकाश उर्फ जयकिशोर, उप प्रमुख मो मुर्तजा, मुखिया राजन कुमार, पूर्व मुखिया रामस्नेही पांडेय, पूर्व मुखिया इसरारुल हक पप्पू, पूर्व मुखिया रामाशंकर साह, रेडक्रॉस पुपरी के कोषाध्यक्ष नवल किशोर चौधरी, संजय प्रसाद, रणजीत कुमार मुन्ना, बुद्धिनाथ पाठक, डॉ नवीन कुमार झा, मो शाकीर हुसैन, पंकज कुमार ओमी, मानस जालान, सचिन गौरव, मो मोतिउर रहमान, कार्तिकेश झा, नगर पार्षद गणेश कुमार, मो अरशद अली, अमरेंद्र पांडेय, विजय पायलट समेत अन्य शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

