रीगा(सीतामढ़ी). रीगा-मेजरगंज मुख्य पथ पर अशोगी गांव के समीप शनिवार को सुबह तेज रफ्तार पिकअप वैन दूध विक्रेता को ठोकर मारकर पलट गयी. इसमें दूध विक्रेता की मौत हो गयी. वह सड़क किनारे बाइक खड़ी कर दूध स्टोर कर रहा था. उसकी पहचान पोसुआ पटनिया पंचायत के खैरवा गांव वार्ड नंबर दो निवासी राम लगन महतो के पुत्र रंजीत महतो (45) के रूप में की गयी है. पिकअप वैन पर यूरिया लेकर चालक मेजरगंज की तरफ जा रहा था. दुर्घटना के बाद वह मौके से भाग निकला. स्थानीय लोगों ने जख्मी को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. आरोप है कि करीब 30 मिनट तक कोई डॉक्टर नहीं पहुंचा. इससे जख्मी व्यक्ति की अस्पताल में ही मौत हो गयी. डॉक्टर की गैर मौजूदगी से आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जमकर हंगामा किया. सीएचसी प्रभारी डॉ मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि अस्पताल में तीन चिकित्सकों की मौजूदगी थी. इसके बाद शव को लेकर रीगा-मेजरगंज मुख्य पथ से थाना की ओर जाने वाले मार्ग पर शव रखकर पुलिस व डॉक्टर के विरोध में जमकर विरोध प्रदर्शन किया.
दो घंटे के बाद रीगा सर्किल इंस्पेक्टर संजीव कुमार के समझाने के बाद आक्रोशित लोगों ने थाना के समीप से जाम खत्म कर घटनास्थल अशोगी गांव में जाकर बांस बल्ला लगाकर व शव रखकर प्रदर्शन किया. सूचना पर पहुंचे सर्किल इंस्पेक्टर, थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार त्रिपाठी, बीडीओ संजय पाठक, सीओ ममता कुमारी सहित अन्य ने परिजनों को समझा बुझाकर जल्द उचित मुआवजे दिलवाने के आश्वासन पर दोपहर एक बजे के आसपास जाम समाप्त करवाया. दूध विक्रेता की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

