सीतामढ़ी. शनिवार को समाहरणालय स्थित जिला परिचर्चा भवन में एसपी अमित रंजन ने मासिक क्राइम मीटिंग किया. इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों को कई निर्देश दिये. विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा किया. क्राइम मीटिंग में सभी थाना क्षेत्रों के कार्यों का मूल्यांकन करते हुए बेहतर कानून-व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. गंभीर, संवेदनशील एवं लंबित कांडों का सूक्ष्म विश्लेषण कर त्वरित कार्रवाई, अवैध हथियारों की बरामदगी तथा मादक पदार्थ तस्करी पर निगरानी बढ़ाने पर विशेष बल दिया गया. साथ ही, सूचना-संग्रह तंत्र को मजबूत करने एवं संदिग्ध गतिविधियों पर त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने हेतु स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए, ताकि जन-सुरक्षा एवं शांति-व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाया जा सके. इसके अलावा लंबित कांडों का समयबद्ध निष्पादन, गश्ती व्यवस्था एवं डायल-112 की सतर्कता बढ़ाना, पासपोर्ट/चरित्र सत्यापन का समय पर निष्पादन, सीसीटीएनएस के प्रभावी संचालन पर बल, मद्य निषेध अभियान के तहत छापेमारी एवं जब्त शराब का त्वरित विनष्टीकरण, यूडी, एससीएसटी, पॉस्को, बलात्कार एवं दहेज प्रताड़ना जैसे मामलों का प्राथमिकता आधारित निष्पादन, लंबित वारंट, इश्तिहार एवं कुर्की में तेजी तथा गुंडा प्रस्ताव भेजने संबंधी निर्देश दिया गया. क्राइम मीटिंग में एएसपी आशीष आनंद, सुनीता कुमारी, मुख्यालय एसडीएसपी नजीब अनवर, सदर एसडीपीओ वन राजीव कुमार सिंह, बेलसंड एसडीपीओ रविशंकर प्रसाद, ट्रैफिक डीएसपी दीपक कुमार, साइबर डीएसपी आलोक कुमार के अलावा सार्जेंट मेजर सभी सर्किल इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

