डुमरा. जिले के कुछ हिस्सों में उत्पन्न जल संकट की स्थिति को लेकर समाहरणालय में डीएम रिची पांडेय ने पीएचईडी व विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान डीएम ने उत्पन्न जल संकट से संबंधित समस्याओं के त्वरित समाधान का निर्देश दिया. डीएम ने पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को स्पष्ट निर्देश दिया कि जिन क्षेत्रों में जल संकट की समस्या है, वहां युद्धस्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए. उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम से प्राप्त रिपोर्ट को स्थानीय जनता एवं जनप्रतिनिधियों से वेरीफाइ कराते हुए तत्काल राहत उपाय किए जाएं. आम जनता से प्राप्त शिकायत के निवारण की दिशा में त्वरित कार्रवाई करें.
उन्होंने यह भी कहा कि आवश्यकता अनुसार संबंधित क्षेत्रों में चापाकलों की स्थापना की जाए. चापाकलों की उपलब्धता को लेकर उन्होंने निर्देशित किया कि कार्यपालक अभियंता विभागीय मुख्यालय से लगातार फॉलो-अप करें, ताकि जल्द से जल्द आवश्यक संख्या में चापाकल उपलब्ध कराए जा सकें व पीड़ित क्षेत्रों में लगाए जा सके. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि पानी की समस्या को प्राथमिकता पर हल किया जाए व किसी भी परिस्थिति में आम जनता को कठिनाई न हो. पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता अरुण प्रकाश में बताया कि पीएचईडी के द्वारा लगातार प्रभावित क्षेत्रों में पेयजल की उपलब्धता की दिशा में कार्य किया जा रहा है. मौके पर एडीएम आपदा प्रबंधन बृजकिशोर पांडेय व डीपीआरओ कमल सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

