10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अतिक्रमण हटाओ अभियान : मेहसौल चौक से कारगिल चौक तक की गयी मापी

मंगलवार को नगर निगम अंतर्गत सीतामढ़ी शहर के मेहसौल चौक से कारगिल चौक होते हुए शंकर चौक, डुमरा तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलना था.

सीतामढ़ी. मंगलवार को नगर निगम अंतर्गत सीतामढ़ी शहर के मेहसौल चौक से कारगिल चौक होते हुए शंकर चौक, डुमरा तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलना था, लेकिन मेहसौल चौक से थोड़े ही आगे आने के बाद अभियान व्यवधान उत्पन्न हो गया. विरोधाभास को देखते हुए अभियान को रोकना पड़ा. बाद में नगर निगम ने मेहसौल चौक से कारगिल चौक तक मापी कराने का निर्णय लिया और बुधवार को नगर निगम समेत डुमरा व रीगा अंचल के चार अमीन को मापी कार्य में लगाया गया. दंडाधिकारी के रूप में उप नगर आयुक्त कुलदीप सिन्हा मौजूद रहे. वहीं, स्वच्छता पदाधिकारी गौतम कुमार, टाउन प्लानर राहुल कुमार, टैक्स दारोगा कालिकानंदन प्रसाद व जेसीबी चालक आनंद कुमार समेत कई पदाधिकारी, कर्मी व सुरक्षा के जवान मौजूद रहे. इस दौरान टीम द्वारा मेहसौल चौक से कारगिल चौक तक नक्शा के आधार पर बारीकी से मापी की और लाल निशान लगाया. कई मकान व दुकानों के दीवार पर लाल निशान लगाया गया. टाउन प्लानर राहुल कुमार से मिली जानकारी के अनुसार, आज कारगिल चौक से मापी कार्य को डुमरा रोड में आगे बढ़ाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel