पिपराही: प्रखंड क्षेत्र के मसौढा गांव के वार्ड संख्या 6 में उस वक्त मातम और आक्रोश का माहौल बन गया जब दिल्ली से पूनम गुप्ता का शव एंबुलेंस के जरिए गांव पहुंचा. शव पहुंचते ही परिजनों में गम और गुस्से की लहर दौड़ गई तथा घर में चीख-पुकार मच गई.
मृतका के भाई रामेश्वर ने बताया कि पूनम की शादी कुछ वर्ष पूर्व हुई थी. शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष द्वारा लगातार दहेज की मांग की जा रही थी. उन्होंने आरोप लगाया कि पूनम का पति हर्ष कुमार भी दहेज की मांग को लेकर उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता था. मांग पूरी नहीं होने के कारण ही पूनम की जान गई है.
पूनम अपने पति के साथ दिल्ली में रह रही थी, जहां यह घटना घटी. जानकारी के अनुसार, पोस्टमार्टम दिल्ली में ही कराया गया है. परिजनों ने आक्रोशित स्वर में आरोप लगाया कि पूनम की हत्या उसके पति ने ही की और बाद में शव को पंखे से लटका कर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई. परिजनों का कहना है कि पूनम आत्महत्या करने वाली प्रवृत्ति की नहीं थी.
हालांकि इस मामले में खबर लिखे जाने तक पीड़ित परिवार की ओर से स्थानीय थाने में कोई आवेदन नहीं दिया गया है. परिजनों ने निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
बताया गया कि ससुराल और मायके दोनों पक्ष मसौढा गांव के ही निवासी हैं. ससुराल पक्ष वार्ड संख्या 9 निवासी बिगू साह के पुत्र हर्ष कुमार से पूनम गुप्ता की शादी हुई थी. पूनम, वार्ड संख्या 6 निवासी सुगारत साह की पुत्री थी. वह अपने पीछे एक पुत्र और एक पुत्री को छोड़ गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

