रीगा. पुनौरा थाना क्षेत्र के रंजीतपुर गांव निवासी राधेश्याम की पत्नी सुमन कुमारी के आवेदन पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें पति राधेश्याम भैंसुर राजकुमार साह, उनकी पत्नी रीता देवी, उनके पुत्र मिथलेश कुमार व पुत्री मनीषा कुमारी को आरोपित किया गया है. पीड़िता ने बताया है कि उनकी शादी वर्ष 2019 में पुनौरा थाना क्षेत्र के रंजीतपुर गांव निवासी राधेश्याम के साथ हुई थी. आरोपितों द्वारा उनके साथ कई बार मारपीट की गई. इसके बाद वे आपने मायके व थाना क्षेत्र के बुलाकीपुर आ आई. एक दिन रात को उनके मेरे पति आए, बोले कि तुम अपने भाई से दो लाख रुपए व्यापार करने के लिए मांगो. जब वो इनकार की तो उसके ऊपर जानलेवा हमला कर दिए. हल्ला करने पर उनके माता-पिता व भाई दौड़कर आए, जिससे उसकी जान बची. ससुराल वालों के डर से अब वह उस घर में रहना नहीं चाहती है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने के बाद मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

