16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले का सीडी रेशियो 61.15, एसीपी में कई बैंकों की उपलब्धि कम

समाहरणालय में गुरुवार को डीडीसी संदीप कुमार की अध्यक्षता में जिला परामर्शदात्री समिति सह जिला समन्वय समिति की समीक्षा बैठक हुई.

डुमरा. समाहरणालय में गुरुवार को डीडीसी संदीप कुमार की अध्यक्षता में जिला परामर्शदात्री समिति सह जिला समन्वय समिति की समीक्षा बैठक हुई. उन्होंने जिले के सभी 176 बैंक शाखाओं के समेकित प्रतिवेदन की समीक्षा के क्रम में पाया कि जिले का साख जमा अनुपात (सीडी रेशियो) 61.15 फीसदी है. जबकि जिले का वार्षिक साख योजना में प्रगति 19.59 फीसदी है, यानि प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्रों में 4588 करोड़ लक्ष्य के विरुद्ध 898.88 करोड़ विभिन्न बैंकों द्वारा वितरित किये गए हैं. इसमें कई बैंकों का उपलब्धि असंतोषजनक पाया गया. डीडीसी ने बैंकों को निर्देश दिया कि एसीपी में शीघ्र ही लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लाना सुनिश्चित करे. उन्होंने सभी बैंकों से कहा कि पुनौराधाम का विकास कार्य शुरू हो गया है, जिसके कारण पर्यटकों की भी संख्या बढ़ती रहेगी. इसको लेकर इन क्षेत्रों में व्यवसायिक क्षेत्रों में सहजता के साथ ऋण उपलब्ध कराई जाए.

— तीन बैंकों की उपलब्धि बेंच मार्क से कम

सीडी रेशियो के समीक्षा के दौरान डीडीसी ने पाया कि तीन बैंकों की उपलब्धि बेंच मार्क 40 फीसदी से कम है. इसमें सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक व आईडीबीआई शामिल हैं. उन्होंने इन बैंकों को लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लाने का निर्देश दिया. साथ ही सभी बैंकों को साख जमा अनुपात को राष्ट्रीय स्तर पर 72 फीसदी तक लाने की कार्य नीति बनाने का निर्देश दिया.

— पीएम विश्वकर्मा योजना में 750 आवेदन स्वीकृत

पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत जिले में 750 आवेदन स्वीकृत किये गए हैं. विभिन्न बैंकों द्वारा स्वीकृत किये गए आवेदनों की स्थिति से सीतामढ़ी राज्य के दूसरे स्थान पर है. हालांकि स्वीकृति के विरुद्ध ऋण वितरण की स्थिति संतोषजनक नहीं है. अबतक महज 238 आवेदकों को ऋण उपलब्ध कराया गया हैं. इसमें अधिकार माइक्रो फाइनेंस, एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, आईडीबीआई, आइओबी व यूबीजीबी की स्थिति शून्य है. बैठक में एसडीसी बैंकिंग आशुतोष श्रीवास्तव, एलडीएम अनिल कुमार सिंह, आरसेटी निदेशक अनिल कुमार व महाप्रबंधक प्रिया भारती समेत अन्य बैंक अधिकारी शामिल थे.

— बैंकवार सीडी रेशियो की उपलब्धि

बैंक सीडी रेशियो

एसबीआई 45.74

बैंक ऑफ़ बड़ौदा 46.84

केनरा बैंक 47.72

सीबीआई 35.35

पीएनबी 33.25

यूबीआई 109.18

यूको बैंक 110.93

बैंक ऑफ़ इंडिया 47.51

बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र 91.41

इंडियन बैंक 43.88

इंडियन ओवरसीज बैंक 89.88

एक्सिस बैंक 133.13

बंधन बैंक 212.04

एचडीएफसी बैंक 200.07

आईसीआईसीआई 197.06

आईडीबीआई बैंक 28.34

को-ऑपरेटिव बैंक 38.08

यूबीजीबी 111.16

उज्जीवन एसएफबी 207.53

उत्कर्ष एसएफबी 5213.99

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel