शिवहर: जिला शिक्षा पदाधिकारी चंदन कुमार के अथक प्रयास के कारण शिवहर जिले से पहली बार पुरनहिया प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय आशोपुर के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार का राजकीय शिक्षक पुरस्कार के लिए चयन किया गया है.जो 5 सितम्बर को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में यह सम्मान मिलेगा.जोकि शिवहर जिला के लिए गर्व व हर्ष की बात है. इस अवसर पर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला प्रभारी नवनीत कुमार मनोरंजन, अध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह व प्रधान सचिव मोहम्मद शर्फुद्दीन ने जिला शिक्षा पदाधिकारी व शिक्षक मनोज कुमार को बधाई दी है. उन्होंने कहा की शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 1958 में शुरू की गई. शिक्षक नेताओं ने कहा कि यह पुरस्कार शिक्षक दिवस पर राज्य सरकार द्वारा आयोजित समारोह में प्रदान किया जाता है और इसका उद्देश्य राज्य के बेहतरीन शिक्षकों की पहचान करना और उन्हें प्रोत्साहित करना है. जो शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करते हैं और छात्रों के जीवन को समृद्ध बनाते हैं.इस मौके पर बधाई देने वालों में शिक्षक नेता पवन कुमार, उदयशंकर गुप्ता, बिरेंद्र बैठा, सत्येन्द्र यादव, राणा विजय, लाल बिहारी, शिवनाथ साह, आशुतोष कुमार रोहित, मंजारूल हक़, मोहम्मद फहिमुल्लाह, हेमनारायण, नन्दन कुमार सिंह, धीरेन्द्र कुमार सिंह, रविन्द्र मांझी, रंजीत सहनी, राकेश कुमार सिंह, बीगु पासवान सहित सैकड़ों शिक्षक शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

