रून्नीसैदपुर. गाढ़ा थाना क्षेत्र के कौरियालालपुर पंचायत के लालपुर निवासी रामवृक्ष मुखिया के करीब 45 वर्षीय पुत्र इंदल मुखिया की संदिग्ध स्थति में मौत हो गयी. शुक्रवार की दोपहर उसका शव उसके घर से बरामद हुआ. परिजनों का आरोप है कि पिछले दिनों उसका अपने भाई से आपसी विवाद हुआ था, उस दौरान झड़प में उसे अंदरूनी चोटें लगी थी, जिस कारण उसकी मौत हो गयी है. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष राॅकी कुमार के अनुसार प्रथमदृष्टया मृतक के शरीर पर कहीं जख्म का निशान नहीं पाया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है