सुरसंड. शराब के नशे में बरबस गाली-गलौज व मारपीट करने के आरोपों के तहत थाना क्षेत्र के मलाही गांव की एक महिला ने अपने पति के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. फातमा खातून द्वारा दर्ज प्राथमिकी में अपने पति गफूर राइन को आरोपित किया गया है. थानाध्यक्ष लालकिशोर गुप्ता के निर्देश पर पुअनि मुकेश कुमार सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. 24 बोतल सौंफी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार चोरौत. थाने की पुलिस ने सोमवार की देर शाम यदुपट्टी सिमरी गांव में छापेमारी कर 120 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान गांव के दसई महतो के पुत्र रामरेखा महतो के रुप में की गयी है. थानाध्यक्ष मोनी कुमारी ने इसकी पुष्टि की है. बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. महिला ने मारपीट व छिनतई की दर्ज करायी प्राथमिकी नानपुर. थाना क्षेत्र के बहेड़ा जाहिदपुर गांव निवासी मीना देवी ने थाना में लिखित आवेदन देकर मारपीट और छिनकई की प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में गांव के बलिराम मुखिया, सुशीला देवी, प्रीति कुमारी, सोनी कुमारी एवं दीपिका कुमारी को आरोपित किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

