10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

12 को मदरसा शिक्षकों का जिला मुख्यालयों में धरना-प्रदर्शन

बिहार के मदरसा शिक्षक अपनी लंबित मांगों को लेकर अब आंदोलन के मूड में हैं.

सीतामढ़ी. बिहार के मदरसा शिक्षक अपनी लंबित मांगों को लेकर अब आंदोलन के मूड में हैं. मदरसा डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (एमडीओ) के महासचिव महताब आलम, अभिभावक अब्दुल कुद्दूस और प्रदेश प्रवक्ता मो. मनाज़ेरुल इस्लाम ने संयुक्त बयान जारी कर कहा है कि 12 सितंबर को दोपहर 2.00 बजे से राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर एक दिवसीय धरना आयोजित किया जाएगा. इसके बाद 14 सितंबर को पटना में प्रेसवार्ता के बाद गर्दनीबाग मैदान में अनिश्चितकालीन धरना शुरू होगा. महताब आलम ने बताया कि मदरसा शिक्षकों की समस्याएं लंबे समय से अनसुनी की जा रही है. उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक सरकार ठोस निर्णय नहीं लेती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. मदरसा शिक्षकों की प्रमुख मांगों में सभी श्रेणी के शिक्षक और कर्मचारियों के लिए वेतन वृद्धि एवं चिकित्सा भत्ता, नए जेआइटी शिक्षकों के वेतनमान में वृद्धि व 1637 मदरसों का वेतन जारी करना शामिल है, जिनकी ऑडिट रिपोर्ट बोर्ड को उपलब्ध है. वहीं, हाजिज के वेतन का एकीकरण (मौलवी के पद के समकक्ष मान्यता), 2011 के बाद बहाल क्लर्क और चपरासी के वेतन में संशोधन, पुराने वेतनमान पर बहाल शिक्षकों के लिए पीएफ लागू करने की मांग की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel