20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छत पर खाना खा रही एमए की छात्रा प्रिया की गला रेतकर हत्या

थाना क्षेत्र के बाचोपट्टी नरहा पंचायत बाबू नरहा गांव में रविवार की रात करीब 8:30 बजे राम नारायण ठाकुर की पुत्री प्रिया भारती 22 वर्ष की दबीया से गला रेत कर हत्या कर दी गई.

बाजपट्टी (सीतामढ़ी). थाना क्षेत्र के बाचोपट्टी नरहा पंचायत बाबू नरहा गांव में रविवार की रात करीब 8:30 बजे राम नारायण ठाकुर की पुत्री प्रिया भारती 22 वर्ष की दबीया से गला रेत कर हत्या कर दी गई. हत्यारा उसके घर के बगल से एक पेड़ के सहारे छत पर आया, जहां प्रिया भारती रात का खाना खा रही थी. इस दौरान उसने दबीया से उसके गले पर प्रहार किया. जिससे मृतिका वही ढ़ेर हो गई. जब लोगों ने चीखने की आवाज सुनी और छत पर आए तब हत्यारा ऊपर से नीचे एक करकट के छतदार मकान पर कूदा. उसके बाद जमीन पर कूदा, जहां प्रिया की मां निशा देवी थाली धो रही थी. हत्यारे ने उसे भी जख्मी कर दिया. इसकी सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अमृत कुमार पाल पुलिस बल के साथ वहां पर पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. सोमवार को एसडीपीओ सुनीता कुमारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की छानबीन की. प्रिया भारती यहां अपने मामा रौशन मिश्रा के घर रहती थी. वह मूल रूप से डुमरा थाना क्षेत्र के लगमा बेली गांव की रहने वाली थी. वह एमए की छात्रा व अविवाहित थी. एसपी कार्यालय से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर प्रथम दृष्टया यह घटना पारिवारिक बताया गया है.

बॉक्स मेंसीतामढ़ी. 17 जुलाई 2025 को आदित्य कुमार जिसकी हत्या गोली मारकर कर दी गई थी. आदित्य की मृतका प्रिया मौसेरी बहन थी. घटना को लेकर आदित्य की मां के बयान पर सात लोगों को आरोपित किया गया था. प्रिया उस मामले में गवाह भी थी.

बोले पदाधिकारी

पूर्व में घटित घटना समेत सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच-पड़ताल की जा रही है. मानवीय व तकनीकी आधार पर अनुसंधान किया जा रहा है. जल्द हीं पूरे मामले का खुलासा कर लिया जायेगा.

सुनीता कुमारी, एसडीपीओ पुपरी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel