सीतामढ़ी. आगामी चार सितंबर को एमआइटी कॉलेज मुजफ्फरपुर के प्रांगण में लोजपा (रामविलास) की तैयारी को लेकर जिला लोजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता जोर-शोर से कर रहे है. सीधे तौर पर कहा जाए तो आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर महासभा को सफल बनाने के लिए जिला लोजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है. जिले के विभिन्न प्रखंडों का भ्रमण कर बड़ी संख्या में लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की जा रही है. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मंगलवार को परसौनी, बेलसंड एवं तरियानी प्रखंड के कई गांव में लोजपा के जिलाध्यक्ष ऋषिकेश झा, प्रदेश महासचिव बबन कुमार सिंह, जिला प्रधान महासचिव मुकेश कुमार सिंह, प्रखंड अध्यक्ष उमेश राम, विजय पासवान, शिवजी सिंह व मधुरेश पटेल समेत अन्य ने भ्रमण कर महासभा में शामिल होने का न्योता दिया. इस दौरान आम नागरिक व कार्यकर्ताओं के उत्साह को देखकर लोजपा नेताओं का चेहरा खिल उठा. श्री झा व श्री सिंह ने कहा कि यह महासभा ऐतिहासिक व अविस्मरणीय होगी. इस महासभा में बेलसंड विधानसभा के लोगों की ऐतिहासिक उपस्थिति होगी. कहा कि, बिहार फर्स्ट व बिहारी फर्स्ट के विजन से आम जनता में उत्साह का माहौल है. प्रदेश महासचिव बबन कुमार सिंह ने कहा कि पार्टी के द्वारा किये गये अविस्मरणीय कार्य एवं उपलब्धि से आम जनता उत्साह से लबरेज है. जिलाध्यक्ष श्री झा ने कहा कि बेलसंड विधानसभा से पूर्व में लोजपा प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतर चुके हैं. इस कारण मानकर चला जा रहा है कि इस बार भी लोजपा का उम्मीदवार होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

