18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बॉर्डर व खेत-खलिहान समेत कई स्थानों से शराब तस्कर गिरफ्तार

एसएसबी व जिला पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से शराब के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया है. हालांकि इस दौरान कुछ तस्कर भागने में सफल हो गये.

सीतामढ़ी. एसएसबी व जिला पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से शराब के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया है. हालांकि इस दौरान कुछ तस्कर भागने में सफल हो गये. जिनकी तलाश की जा रही है.

मेजरगंज में हरपुर कला एसएसबी ने रविवार को इंडो – नेपाल बॉर्डर से 63 लीटर नेपाली देसी शराब के साथ बाइक सवार एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर की पहचान नेपाल के सर्लाही जिला अंतर्गत मलंगामा थाना क्षेत्र के सेखौना गांव निवासी अजय माझी के रूप में की गई. इस संबंध में एसएसबी द्वारा सोमवार को स्थानीय थाना में गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर ललित कुमार ने बताया कि नेपाली तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. मेजरगंज थाना पुलिस ने रविवार के शाम थाना क्षेत्र के मलिनिया स्कूल के समीप से 21 लीटर नेपाली देसी शराब बरामद किया है. जबकि तस्कर फरार होने में सफल हो गया. इस संबंध में पीएसआई निशांत कुमार के आवेदन पर सोमवार को अज्ञात तस्कर के विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज की गई है.

शराब के साथ एक गिरफ्तार, दूसरा फरार

पुनौरा थाने की पुलिस ने सोमवार को गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के पुनौरा गांव में छापेमारी कर 30 बोतल शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. वही उनका एक साथी भागने में कामयाब हो गया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान स्थानीय निवासी जितेंद्र कुमार के रूप में की गयी है. वही भागने वाले व्यक्ति की पहचान स्थानीय निवासी राजा कुमार के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष आलोक कुमार यादव ने बताया कि आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वही दूसरे व्यक्ति को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.

59 बोतल शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

चोरौत. स्थानीय थाना पुलिस ने रविवार को 59 बोतल शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर की पहचान नानपुर थाना क्षेत्र के बहेरा गांव निवासी जिनस मुखिया के पुत्र दिनेश मुखिया के रूप में की गई है. थानाध्यक्ष सुखविंदर नैन ने बताया कि एएसआई राकेश कुमार ने दिवा गश्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर चोरौत पुपरी पथ में स्वामी सहजानंद सरस्वती (झटिआही) चौक से पहले पुलिस बल के सहयोग से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर के पास से 17 बोतल बियर 27 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ ही 15 बोतल सौंफी शराब बरामद हुआ. बरामद शराब को जब्त करने के साथ गिरफ्तार तस्कर को थाना लाया गया. गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

–गेहूं के खेत से शराब बरामदरीगा. थाना में पदस्थापित एएलटीएफ प्रभारी सहायक अवर निरीक्षक लाल बाबू सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी मात्रा में शराब बरामद किया है. सूचना मिली थी कि अन्हारी स्कूल से पश्चिम गेहूं के खेत में बड़ी मात्रा में शराब रखकर कारोबारी बेच रहा है. सूचना सत्यापन के लिए जब उस स्थान पर पहुंचा तो देखा वहां कोई आदमी नहीं था. गेहूं के खेत में पुलिस बल के साथ तलाशी लिया तो प्लास्टिक के बोरे में रखा हुआ सामान मिला. स्थानीय लोगों को सूचना देकर उसे बोरा को बाहर निकाल कर तलाशी लेने पर उसमें से 233 बोतल नेपाली शराब बरामद हुआ.अज्ञात के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.

बॉक्स मेंशराब पीकर हंगाम कर रहे दो व्यक्ति गिरफ्तारसीतामढ़ी. पुनौरा थाने की पुलिस ने सोमवार को संध्या गश्ती के दौरान थाना क्षेत्र के कच्चबचीपुर गांव में शराब पीकर हंगामा कर रहे दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान स्थानीय निवासी अरविंद कुमार व रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के मानिक चौक निवासी प्रमोद महतो के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष आलोक कुमार यादव ने बताया कि आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें