23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री ने रिमोट से किया 1488 करोड़ की राशि से बनने वाले 250 पथों का शिलान्यास

ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन कार्यक्रम अंतर्गत पथों का किए गए कार्यारंभ व शिलान्यास का जन संवाद कार्यक्रम प्रखंड के आरएनटीसीपी कॉलेज मोरसंड परिसर में गुरुवार को संपन्न हुआ.

रुन्नीसैदपुर. ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन कार्यक्रम अंतर्गत पथों का किए गए कार्यारंभ व शिलान्यास का जन संवाद कार्यक्रम प्रखंड के आरएनटीसीपी कॉलेज मोरसंड परिसर में गुरुवार को संपन्न हुआ. समारोह का उद्घाटन सूबे के ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी, सांसद देवेश चंद ठाकुर, मंत्री मोतीलाल प्रसाद, स्थानीय विधायक पंकज कुमार मिश्रा, विधायक मिथिलेश कुमार, विधायक, ई अनिल कुमार व विधान पार्षद रेखा कुमारी समेत अन्य ने दीप प्रज्वलित कर किया. मंत्री अशोक चौधरी ने जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के 250 योजनाओं का शिलान्यास रिमोट के माध्यम से किया गया. बताया कि इन योजनाओं की प्राक्कलित राशि 1488 करोड़ है. उन्होंने कहा कि वही नेता बड़ा होता है जो दूर की सोचता है और इसके लिए वित्तीय प्रबंध कर योजना को जमीन पर उतारता है. वर्ष 2005 में नीतीश कुमार जब मुख्यमंत्री की संभाले, उस समय बिहार की बदहाल स्थिति थी. राज्य में प्रति व्यक्ति आय मात्र सात हजार जो बढ़कर अब 66 हजार पर पहुंच चुका है. 2005 में बिहार में मात्र 368 विद्युत सब स्टेशन थे, जिसकी संख्या बढ़कर अब 1270 हो गई है. किसानों की स्थिति में सुधार के लिए मुख्यमंत्री ने कृषि रोड मैप लागू किया. वर्ष 2005 तक बिहार में मात्र आठ हजार किलोमीटर ग्रामीण सड़कों का निर्माण हो सका था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में अब एक लाख 17 हजार किलोमीटर ग्रामीण सड़कों का निर्माण कराया जा चुका है. अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का बजट 2005 में मात्र साढ़े तीन करोड़ था जो बढ़कर 800 करोड़ पर पहुंच चुका है. बताया कि पूरे बिहार का बजट 2005 में मात्र चौबीस हजार करोड़ का था, अब इतना बजट सिर्फ एक शिक्षा विभाग का है. सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सीतामढ़ी ने सिर्फ परिवर्तन को देखा ही नहीं बल्कि बहुत करीब से महसूस भी किया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार देश के एक ऐसे नेता हैं, जिनके दामन पर अब तक कोई दाग नहीं लग सका. स्थानीय विधायक पंकज कुमार मिश्रा ने कहा कि उनके कार्यकाल में 250 से अधिक सड़कों का निर्माण कराया जा चुका है. चकदोनई से सोनपुरवा जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य भी शीघ्र प्रारंभ कराया जाएगा. मंत्री मोतीलाल प्रसाद, विधान पार्षद रेखा कुमारी, विधायक इंजीनियर अनिल कुमार व मिथिलेश कुमार समेत अन्य ने सभा को संबोधित किया. मौके पर पूर्व मंत्री रंजू गीता, पूर्व सांसद रामकुमार शर्मा, जदयू के राज्य परिषद सदस्य छोटू सिंह, तिरहुत प्रमंडल प्रभारी हरिद्वार सिंह पटेल, जिला अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह कुशवाहा, भाजपा नेता प्रो वीरेंद्र प्रसाद सिंह, पूर्व उपप्रमुख भूपेंद्र नारायण प्रसाद सिंह, भाजपा के मंडल अध्यक्ष कामेश्वर राय, अरुण कुमार गुप्ता, दिलीप कुमार, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष प्रह्लाद महतो, नीरस ठाकुर, सुदेश कुमार शाही, कुमुद रंजन व वासुदेव शर्मा समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel