9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नम आंखों से दी गयी भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा को अंतिम विदाई

पूर्व राज्यसभा सांसद सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा का शव शनिवार को उनके पैतृक गांव कोरियाही पहुंचते ही ग्रामीणों की आंखें नम हो गयी.

सुरसंड. पूर्व राज्यसभा सांसद सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा का शव शनिवार को उनके पैतृक गांव कोरियाही पहुंचते ही ग्रामीणों की आंखें नम हो गयी. उनके एक झलक पाने को हजारों महिला पुरुषों की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं, उनके तीनों अनुज प्रदीप झा, प्रफुल्ल झा उर्फ भगवान जी, गजेंद्र झा, दोनों पुत्र तुष्मुल झा व अयत्न झा समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. वहीं ग्रामीण समेत आसपास के लोग उनके निधन से स्तब्ध थे. स्व झा पंचतत्व में विलीन हो गए. उनके ज्येष्ठ पुत्र तुष्मुल झा ने उन्हें मुखाग्नि दी. उनके अंतिम संस्कार में मंत्री व जनप्रतिनिधि समेत सैकड़ों लोग शामिल हुए. उनके अंतिम दर्शन को ले स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा, मध्यप्रदेश के नगर विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, मध्यप्रदेश भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, पूर्व मंत्री अश्विनी चौबे, स्थानीय विधायक दिलीप राय, रुन्नीसैदपुर विधायक पंकज कुमार मिश्रा, परिहार विधायक गायत्री देवी, रीगा विधायक मोतीलाल प्रसाद, सीतामढ़ी नगर विधायक मिथिलेश कुमार, बथनाहा विधायक अनिल राम, जाले विधायक जीवेश मिश्रा, भाजपा जिलाध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता, पूर्व सांसद सीताराम यादव, पूर्व विधायक रामनरेश यादव, राणा रत्नाकर, पूर्व विधान पार्षद वैद्यनाथ प्रसाद, जदयू नेता सह वरिष्ठ अधिवक्ता विमल शुक्ला, भाजपा नेता प्रो उमेश चंद्र झा, माधवेंद्र सिंह कुशवाहा, वीरेंद्र सिंह, प्रो शैलेश कुमार झा, प्रो नागेंद्र राउत, अरुण कुमार गुप्ता उर्फ मुन्ना गुप्ता, नवीन कुमार मिश्रा, स्थानीय मुखिया राजेश पासवान, मोहन राय, पार्षद नीरज मिश्र, पच्चू मुखिया, माधवेंद्र कुमार ललेश, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज कुमार व रामशंकर प्रसाद, पूर्व प्रमुख दिनकर पंडित व डॉ वरुण कुमार समेत दर्जनों नेताओं ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित किया. पुपरी एसडीओ व एसडीपीओ समेत अन्य रहे तैनात विधि-व्यवस्था संधारण को ले पुपरी के एसडीओ मो इश्तेयाक अली अंसारी, एसडीपीओ अतनु दत्ता, सिविल सर्जन सुरेश प्रसाद, सीएचसी प्रभारी डॉ आरके सिंह, सुरसंड थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडे, बाजपट्टी थानाध्यक्ष सरोज कुमार, भिट्ठा थानाध्यक्ष रविकांत कुमार के अलावा जिले के सभी थाने की पुलिस, बीडीओ, सीओ, भिट्ठा कैंप के दर्जनों एसएसबी जवान मुस्तैद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें