तरियानी: तरियानी छपरा थाना क्षेत्र के विशंभरपुर गांव के 25 वर्षीय अंतेश कुमार सिंह की दिल्ली में संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई. मृतक स्वर्गीय गौरीशंकर सिंह का पुत्र एवं जयशंकर सिंह का भतीजा था.
परिजनों ने आरोप लगाया है कि गांव के ही कुछ लोगों से लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था. इसी विवाद को लेकर दोनों भाइयों ने लोहे की रॉड से हमला कर अंतेश की हत्या की और शव को रेलवे पटरी के पास फेंक दिया.
मृतक के छोटे भाई चंदन कुमार सिंह ने दिल्ली पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सराय थाना प्रशासन पैसे लेकर मामले को दबा रहा है और हत्या का केस दर्ज करने से इंकार कर रहा है.गुरुवार को जैसे ही अंतेश का शव विशंभरपुर गांव पहुंचा, पूरे इलाके में मातम छा गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

