24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएस ने छिड़काव दल एवं कालाजार उन्मूलन रथ को रवाना किया

सीएस कहा कि विगत वर्षों में कालाजार नियंत्रण के क्षेत्र में डॉ आरके यादव के नेतृत्व में उत्कृष्ट कार्य हुए हैं.

सीतामढ़ी. सीएस डॉ अखिलेश कुमार व जिला भीबीडी नियंत्रण पदाधिकारी डॉ आरके यादव ने बुधवार को भीबीडी कार्यालय, डुमरा से हरी झंडी दिखा कर छिड़काव दल एवं कालाजर उन्मूलन रथ को रवाना किया. इससे पूर्व आयोजित कार्यक्रम में दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया गया. बताया गया कि कालाजार नियंत्रणार्थ प्रथम चक्र का छिड़काव प्रारंभ हुआ है. सीएस कहा कि विगत वर्षों में कालाजार नियंत्रण के क्षेत्र में डॉ आरके यादव के नेतृत्व में उत्कृष्ट कार्य हुए हैं. फलस्वरूप 2024 में मात्र 7 मरीज प्रतिवेदित हुए हैं. उन्होंने छिड़काव कर्मियों की भूमिका की सराहना करते हुए उन्हें अच्छी तरह सभी घरों के सभी कमरों, पूजा घर, रसोई घर, बरामदा, गोशाला व शौचालय की दीवारों पर 6 फीट तक गुणवत्तापूर्ण छिड़काव करने का निदेश दिया. ताकि जिला में कालाजार की स्थिति शून्य हो सके. भीबीडी पदाधिकारी ने जिला में कालाजार नियंत्रण पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जिला विगत 7 वर्षों से सभी प्रखंडों में न केवल मानक के अनुसार ””कालाजार मुक्त ”” स्थिति बनाए हुए है, अपितु प्रति वर्ष मरीजों की संख्या में लगभग 30 से 40% की कमी भी ला रहा है. इस वर्ष 12 प्रखंडों के 44 कालाजार प्रभावित गांवों के 89705 घरों में 28 दल द्वारा 60 कार्य दिवस में छिड़काव का लक्ष्य है. इस दौरान छिड़काव कर्मी संभावित कालाजार मरीजों की खोज भी करेंगे और लोगों को मस्तिष्क ज्वर और चमकी से बचाव के लिए जागरूक भी करेंगे. मौके पर पीएचसी डुमरा के प्रभारी डॉ अक्षय कुमार, डीपीएम असीत रंजन, डीपीसी दिनेश कुमार, पीरामल फाउन्डेशन के टीम लीड प्रभाकर कुमार, भीडीसीओ प्रिंस कुमार व पवन कुमार, भीबीडीएस शिवशंकर प्रसाद, नवीन कुमार, राकेश कुमार, राजू रमन, रजनीश कुमार व कमलेश कुमार समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें