रून्नीसैदपुर. थाना क्षेत्र के रैनविशुनी गांव निवासी स्व गौरीशंकर सिंह के पुत्र शत्रुघ्न सिंह ने अज्ञात चोरों के द्वारा घर से लाखों रूपये मूल्य की चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाबत एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, विगत 30 मार्च की रात्रि को शत्रुघ्न सिंह व पत्नी घर में अपने रूम में सोये थे. सुबह करीब चार बजे जब नींद खुली तो देखा कि बगल के दोनों रूम का सामान बिखरा पड़ा था. रूम में जाने पर देखा कि रूम में रखे पेटी, ट्रंक, सूटकेस व संदूक सभी का ताला टूटा हुआ था और उसमें रखा सामान कमरे में बिखरा पड़ा था. दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि चोरी गये सामानों में ड्रेसिंग टेबल के दराज में रखें करीब तीन लाख नगद तथा तकिया के नीचे रखे करीब दो हजार रूपये नगद के अलावा सूटकेस में रखे करीब दो लाख रूपये मूल्य के सोने के जेवरात एवं 1.60 लाख मूल्य के चांदी के जेवरात शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है