13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाइपास सड़क निर्माण कार्य को ठंडे बस्ते में डालना दुर्भाग्यपूर्ण

जाम से मुक्ति के लिए बाईपास सड़क निर्माण कार्य को ठंडे बस्ते में डाले जाने पर दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.

शिवहर: जिले के विकास कार्यों पर चर्चा करते हुए राजद नेता सह विधान परिषद सदस्य मोहम्मद फारुक शेख ने मंगलवार को अतिथि भवन में प्रेस वार्ता कर शिवहर शहर में जाम से मुक्ति के लिए बाईपास सड़क निर्माण कार्य को ठंडे बस्ते में डाले जाने पर दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा कि पथ निर्माण विभाग द्वारा शिवहर शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए फतेहपुर गढ़ चौक से बसहिया राम, चिकनौटा व सुंदरपुर होते हुए कमरौली के निकट एनएच को जोड़ने वाली बाईपास सड़क निर्माण को ठंडे बस्ते में डालने से शहर में जाम की स्थिति बरकरार बनी रहेगी. उन्होंने यह भी बताया कि श्रीराम जानकी फोरलेन सड़क को पूर्व से तैयार किए गए परियोजना सर्वे को मंजूर किया जाना चाहिए. इसके अलावा शिवहर टू मोतिहारी भाया बेलवा सड़क तीन किलोमीटर का मिसिंग लिंक पथ को अब तक निर्माण कार्य नहीं कराया जाना काफी दुःखदायक व निंदनीय बताया है. उन्होंने कहा कि कई बार इस मुद्दों को विधान परिषद में उठाया और सरकार द्वारा बार- बार जवाब दिया गया कि इन कार्यों को शीघ्र पूरा किया जाएगा.लेकिन अब इस मुद्दे को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है. कहा कि पिछले 5 वर्षों में लगभग 90 छोटी- बड़ी सड़क निर्माण कार्य की स्वीकृति दी गई.जिसमें कुछ सड़कें पूर्ण हो चुकी हैं तथा कई सड़क का निर्माण कार्य प्रगति पर हैं.मौके पर राजद जिलाध्यक्ष उपेंद्र पासवान, राजद युवा जिलाध्यक्ष विनोद राय, नगर अध्यक्ष मो. अशरफ अली, अरविन्द राय, अभिषेक यादव समेत कई मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel