शिवहर: जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह न्यायाधीश ललन कुमार रजक ने बताया कि बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना (बालसा) के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार, शिवहर के अंर्तगत लीगल ऐड डिफेंस काउंसिल स्कीम, 2022 के अनुसार डीएलएसए ऑफिस में (कार्यालय सहायक/क्लर्क, रिसेप्शनिस्ट-कम-डाटा एंट्री ऑपरेटर टाइपिस्ट, कार्यालय चपरासी-मुंशी/अटेंडेंट) के कुल 3 तीन अलग-अलग पदों पर सुयोग्य उम्मीदवारों से प्राप्त आवेदन पर साक्षात्कार की प्रक्रिया की जा रही है. जिसमें 10 व 11 जून को कार्यालय चपरासी के एक पद के लिए 116 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार किया जा रहा है. साथ ही 16 व 17 जून को कार्यालय सहायक के एक पद के लिए 71 अभ्यर्थियों एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर के एक पद के लिए 29 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार किया जाएगा. वहीं सचिव ने यह भी बताया कि पिछले 3 व 4 जून को नये पैरा-लीगल वालंटियर यानी अधिकार मित्र (पीएलवी) के पद पर नियुक्ति के लिए 127 आवेदकों के विरुद्ध 108 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार किया गया है. जो शीघ्र ही रोस्टर तैयार कर प्रकाशित करने का प्रस्ताव बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना को भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है