20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अति संवेदनशील व संवेदनशील बूथों को चिह्नित कर प्रतिवेदन भेजने का निर्देश

एसडीओ गौरव कुमार की अध्यक्षता में सहायक निर्वाचन पदाधिकारी, सेक्टर पदाधिकारी व सेक्टर पुलिस पदाधिकारी की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई.

पुपरी. अनुमंडल कार्यालय के सभागार में बुधवार को आगामी बाजपट्टी विधानसभा चुनाव के निर्वाचन पदाधिकारी सह एसडीओ गौरव कुमार की अध्यक्षता में सहायक निर्वाचन पदाधिकारी, सेक्टर पदाधिकारी व सेक्टर पुलिस पदाधिकारी की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई. जिसमें अतिसंवेदनशील व संवेदनशील, मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन, बूथों पर पहुंचने के लिए रूट चार्ट बनाने, भेद मतदान केंद्र का पहचान करने, मतदान केद्रों पर न्यूनतम सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने सहित कई बिदुओं पर चर्चा की गई. बैठक में सेक्टर पदाधिकारियों को कार्यबोध कराया गया. मौके पर एसडीएम गौरव कुमार व एएसपी सुनीता कुमारी ने अति संवेदनशील व संवेदनशील बूथों को चिह्नित करने, उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर सेक्टर मजिस्ट्रेट को बूथों का भौतिक सत्यापन कर प्रतिवेदन भेजने का निर्देश दिया गया. चुनाव में मत प्रतिशत बढ़ाने को लेकर गांवों में मतदाता जागरूकता रैली एवं विभिन्न स्लोगन के साथ विद्यालयों में पेंटिग प्रतियोगिता आयोजन का निर्देश दिया गया है. साथ ही असामाजिक एवं उपद्रवी तत्वों पर कड़ी नजर रखने एवं अपराधी प्रवृति के लोगों को चिह्नित कर त्वरित कार्रवाई किये जाने का निर्देश दिया गया है. मौके पर अवर निर्वाचन पदाधिकारी कृपाशंकर चौधरी, बाजपट्टी बीडीओ संदीप सौरभ, बोखड़ा कयूम अंसारी, नानपुर मो आबीद हुसैन, सेक्टर पदाधिकारी मनोज कुमार पूर्वे, विनय दास, शिव शंकर पंडित, अरुण कुमार, संजय कुमार, भूषण कुमार, सेक्टर पुलिस पदाधिकारी राहुल कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार, राकेश रौशन, चंदन कुमार पासवान , अंनत कुमार सिंह, सौरभ सारंग समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel