डुमरा. मनरेगा के तहत सक्रिय मजदूरों का शत-प्रतिशत ई-केवाईसी कराने को लेकर मंगलवार को प्रखंड कार्यालय में बीडीओ अभिषेक चंदन व पीओ विशाल ने सभी पंचायत रोजगार सेवक व आवास सहायकों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने निर्देशित किया कि 15 दिसंबर तक सभी सक्रिय मजदूरों व पीएम आवास योजना के लाभुकों का का शत-प्रतिशत ई-केवाईसी करना सुनिश्चित करे. साथ ही 31 दिसंबर तक सभी 74 हजार मजदूरों का ई-केवाईसी करने का निर्देश दिया. इस दौरान ई-केवाईसी के प्रगति की समीक्षा किया गया, जिसमे प्रखंड के कुल 21863 सक्रिय मजदूरों में 9347 का ई-केवाईसी पूर्ण किया गया हैं. बताया गया कि आजमगढ़ में 1432, बेरवास में 1198, भासर मच्छहा दक्षिणी में 1394, भासर मच्छहा उत्तरी में 1465, भूपभैरो में 775, विशनपुर में 990, हरिछपरा में 1581, कुम्हरा विशनपुर में 1447, लगमा में 1677, मनियारी में 708, मेथौरा में 1018, मिर्जापुर में 1363, मिश्रौलिया में 990, मुरादपुर में 1384, परोहा में 796, रामपुर परोरी में 688, रंजीतपुर पश्चिमी में 951, रंजीतपुर पूर्वी में 982 व रसलपुर में 1009 सक्रिय मजदूरों की संख्या हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

