8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विदेश मंत्रालय के पासपोर्ट अधिकारी ने किया मुख्य डाकघर के पासपोर्ट सेवा केंद्र का निरीक्षण

भारत सरकार के विदेश मंत्रालय पटना के क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी स्वधा रेजवी ने सोमवार को सरकारी दौरे पर शिवहर मुख्य डाकघर का निरीक्षण करने पहुंचे हैं.

शिवहर: भारत सरकार के विदेश मंत्रालय पटना के क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी स्वधा रेजवी ने सोमवार को सरकारी दौरे पर शिवहर मुख्य डाकघर का निरीक्षण करने पहुंचे हैं. जहां एसएसपी शैलेश कुमार सिन्हा की उपस्थिति में क्षेत्रिय पासपोर्ट अधिकारी ने पासपोर्ट सेवा केंद्र का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में 39 पासपोर्ट सेवा केंद्र है.जहां आम नागरिकों को उनके घर के नजदीक ही सहुलियत से पासपोर्ट मिले. उन्हें पटना या अन्य जगहों पर जाने की जरूरत ना पड़े. उन्होंने निरीक्षण के दौरान आवेदकों से बातें कर सहुलियत से मिलने वाली पासपोर्ट से संबंधित जानकारियां प्राप्त की तथा उन्होंने शिवहर मुख्य डाकघर के पोस्ट मास्टर उदय कुमार द्वारा पासपोर्ट बनाने में होने वाली समस्याओं से अवगत होकर समाधान करने की बात कहीं है. उन्होंने कहा कि पासपोर्ट सेवाओं की उपलब्धता और पहुंच में सुधार, सेवा वितरण को सुव्यवस्थित करने, पासपोर्ट संबंधी सेवाओं की बढ़ती मांग को पूरा करने एवं नागरिकों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए कर्मचारियों को समय-समय पर प्रशिक्षण दिया जाता है.ताकि यहां के लोग अपना पासपोर्ट आसानी से बनवाकर लाभ उठा सकते हैं.वहीं शिवहर मुख्य डाकघर के पोस्ट मास्टर द्वारा बताया गया कि शिवहर मुख्य डाकघर के आसपास के कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा बराबर सरकारी संपत्ति को क्षति पहुंचाने की बात पर एसएसपी ने नगर थानाध्यक्ष रणधीर कुमार सिंह को गश्ती करने का निर्देश दिया गया.मौके पर कई पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel