सीतामढ़ी. जिला भाजपा कार्यालय में रविवार को भाजपा के नगर पूर्वी के मंडल कमिटी एवं शक्ति केंद्र प्रमुखों की बैठक मंडल अध्यक्ष गगनदेव कुमार यादव की अध्यक्षता में हुई, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला उपाध्यक्ष सुभाष केशरी ने संगठन के आगामी कार्यक्रमों पर विस्तृत प्रकाश डाला. विशिष्ट अतिथि रोहित चंद्रा व विधानसभा विस्तारक बृजमोहन वासुदेव के द्वारा संगठन के चुनावी कार्ययोजना से सभी को अवगत कराया गया. मौके पर आइटी प्रवीन तमानये, रोहित शर्मा, अजीत चौधरी, हरिहर प्रसाद, अवध किशोर यादव, उपेंद्र ठाकुर, सुरेंद्र गुप्ता, कमोद पाठक, समीर कुमार सिंह, संजय गुप्ता, सुजीत कुमार, कृष्णदेव ठाकुर, मदन साह, राजदेव प्रसाद, राम इकबाल साह, देवेंद्र पासवान, राकेश साह व टिंकू शर्मा समेत अन्य मौजूद रहे.
घर-घर जाकर सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने की आवश्यकता
सीतामढ़ी. रविवार को जिला भाजपा कार्यालय में भाजपा के डुमरा ग्रामीण पूर्वी मंडल के मंडल इकाई की संगठनात्मक बैठक मंडल अध्यक्ष नवीन कुशवाहा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा विस्तारक बृजमोहन वासुदेव शामिल हुए. उन्होंने कहा कि अपने कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिये घर-घर जाकर केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के प्रचार-प्रसार करने की आवश्यकता है. अध्यक्षता कर रहे नवीन कुशवाहा ने कहा कि भाजपा आगामी चुनाव जीतने के उद्देश्य से अपनी तैयारी कर रही है, जिसमें मंडल के सभी बूथों को मजबूत किया जा रहा है. बैठक में महामंत्री विजय साह, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुनील ठाकुर, युवा मोर्चा अध्यक्ष रमन कुमार, आजमगढ़ पंचायत अध्यक्ष राजीव चौधरी, लगमा पंचायत अध्यक्ष अंकित सिंह, भूपभैरौ पंचायत अध्यक्ष शिवजी सिंह, कुम्हरा बिशनपुर पंचायत अध्यक्ष सुजीत सिंह, मिश्रौलिया पंचायत अध्यक्ष सरोज यादव व मुरादपुर पंचायत अध्यक्ष आनंद कुमार समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

