10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

sitamarhi news : कॉलेज में छात्राओं को दी गई अधिकार व कानून का जानकारी

बुधवार को जिला मुख्यालय के समीप स्थित राम सेवक सिंह महिला महाविद्यालय में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सीतामढ़ी के द्वारा महिलाओं के अधिकार व कानून से संबंधित विषयों पर विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया.

सीतामढ़ी. बुधवार को जिला मुख्यालय के समीप स्थित राम सेवक सिंह महिला महाविद्यालय में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सीतामढ़ी के द्वारा महिलाओं के अधिकार व कानून से संबंधित विषयों पर विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया. इसमें सिविल कोर्ट, सीतामढी से लॉ प्रशिक्षु एडवोकेट मानसी ने महिलाओं के अधिकार से संबंधित बाल अधिकार, महिलाओं पर होने वाले अत्याचार एवं साइबर अपराध के बारे में छात्राओं को विस्तार से जानकारी दी. विधिक नोडल पदाधिकरी डॉ प्रभात कुमार ने कहा कि वर्तमान संदर्भ में महिलाओं के साथ हो रहे अपराध का स्वरूप बदला है. आज साइबर अपराध के द्वारा महिलाओं का शोषण किया जा रहा है. इससे बचने के लिए हमें तकनीकी रूप से सबल होना होगा. अपने डिजिटल डॉक्युमेंट्स को सही तरीके से उपयोग करना होगा. इस दौरान छात्राओं के बीच से आ रहे प्रश्नों का भी उन्होंने जवाब दिया. कार्यक्रम में डॉ अर्पणा कुमारी, डॉ अमजद अली, डॉ रविंद्र कुमार, प्रो आरती पांडेय, डॉ स्नेहा, डॉ सीमा कुमारी, छात्रा दिव्या वर्मा, ममता कुमारी, आशा कुमारी व नीलोफर खातूनआदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel