10.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लंबे समय तक घर छोड़ने से पूर्व थाने को दें सूचना

चोरी व डकैती की घटना पर विराम लगाने को लेकर व जिले में विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने तथा नागरिकों की संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सीतामढ़ी पुलिस ने आमजन से महत्वपूर्ण अपील की है.

सीतामढ़ी. एसपी अमित रंजन की अनोखी पहल ठंड के मौसम में बढते चोरी व डकैती की घटना पर विराम लगाने को लेकर व जिले में विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने तथा नागरिकों की संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सीतामढ़ी पुलिस ने आमजन से महत्वपूर्ण अपील की है. पुलिस प्रशासन ने कहा है कि जिले के ऐसे नागरिक जो किसी कारणवश लंबे समय तक अपने घर को बंद कर बाहर रहने वाले हैं, वे प्रस्थान से पूर्व अपने आवास की जानकारी लिखित रूप में संबंधित थाना को अवश्य दें. पुलिस द्वारा यह भी अपील की गयी है कि लोग अपने स्थानीय चौकीदार, पड़ोसी अथवा किसी विश्वसनीय व्यक्ति को भी इसकी सूचना दें, ताकि घर की समय-समय पर निगरानी की जा सके. पूर्व सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा संबंधित क्षेत्र में नियमित गश्ती एवं निगरानी को और अधिक प्रभावी बनाया जाएगा. पुलिस प्रशासन का कहना है कि इस पहल से चोरी, गृहभेदन एवं अन्य आपराधिक घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण संभव होगा. साथ ही, आम नागरिकों की सक्रिय भागीदारी से पुलिस और जनता के बीच सहयोग और विश्वास भी मजबूत होगा. सीतामढ़ी पुलिस ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे अपनी एवं अपनी संपत्ति की सुरक्षा हेतु इस व्यवस्था में सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel