सीतामढ़ी. एसपी अमित रंजन के निर्देश पर जिलांतर्गत अपराध नियंत्रण, सूचनाओं के आदान-प्रदान व घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई के लिए जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. जहां 24×7 प्रशिक्षित पुलिस पदाधिकारी जिलावासियों को तत्काल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए तत्पर रहेंगे. एसपी ने आम जनता से अनुरोध किया है कि किसी भी प्रकार की समस्या, आपात स्थिति या संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तत्काल जिला नियंत्रण कक्ष के निम्नलिखित दूरभाष/मोबाइल नंबर 06226-250526 व 9430856115 पर दें. सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम सार्वजनिक नहीं किया जायेगा. जिला नियंत्रण कक्ष की शुरुआत होने से अपराधिक घटनाओं में शामिल लोगों की जानकारी मिलने की उम्मीद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है