बोखड़ा. प्रखंड के चकौती पंचायत अंतर्गत छोटी सौरिया गांव के वार्ड नंबर चार महादलित टोला में संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीम राव आंबेडकर की जयंती पर बाजपट्टी विधायक मुकेश कुमार यादव ने सोमवार को महादलित विकास मिशन योजना के तहत 28 लाख की लागत से नव निर्मित अनुसूचित जाति दालान का उद्घाटन किया. इस दौरान बाबा साहब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते उन्होंने लोगों से बाबा साहब द्वारा बताए गए मार्गों पर चलने का संकल्प लेते हुए संगठित रहने की नसीहत दी. मौके पर मौके पर जिला पार्षद नंद कुमार यादव, राजद नेता मेघनाथ यादव, सत्येंद्र चौरसिया, जिम्दार राउत, संजू सिंह, जुरिक मांझी, शिवजी पासवान, पूर्व मुखिया किशुन पासवान, जुड़ी मांझी, रोबिन चौधरी, चमन पटेल, राजा साह, रघु पासवान, राजद के जिला प्रधान महासचिव आफताब आलम मिंटू, भाकपा माले नेता नेयाज अहमद सिद्दीकी, रामरतन मंडल, संजीव राम, सरपंच सूरत लाल ठाकुर व मुन्ना नायक समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है